Breaking News

6/recent/ticker-posts

बच्चों को झंडे-जलेबियाँ बाँट मिलेनियम स्टार ने मनाया गणतंत्र दिवस

Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : सामाजिक संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन की टीम शुक्रवार को 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत अंतर्गत सिमरिया गांव पहुंचे। जहाँ पहुंचकर संस्था के सदस्यों द्वारा महादलित टोला के बच्चों के बीच तिरंगा झंडा, जलेबियाँ और पुराने कपड़े वितरित किये गए।
राष्ट्रीय महापर्व के उद्देश्य को सार्थक करें युवा : सुशांत
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे फाउंडेशन के संस्थापक-अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम ने कहा कि वैसे बच्चे जो राष्ट्र पर्व का उत्सव मनाने से वंचित रह जाते हैं उनके लिए हमारी संस्था द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया गया है, ताकि वे भी उमंग, उल्लास और ख़ुशी पूर्वक इस दिन को मना सकें। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रयास देशभर के युवाओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में किये जाने चाहिए जिससे कि राष्ट्रीय महापर्व मानाने का उद्देश्य सार्थक सिद्ध हो सके। इससे सुखद अनुभूति होती है।
सौ से अधिक बच्चों में हुआ वितरण
फाउंडेशन के सदस्यों के सिमरिया गांव पहुँचते ही बच्चों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद सभी को कतार में खड़ा कर सौ से अधिक बच्चों के बीच झंडे, जलेबियाँ एवं पुराने कपड़े वितरित किये गए। जिन्हें पाकर वे फूले न समाये।
फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर किये जाते हैं सामाजिक सत्कार्य
विदित हो कि मिलेनियम स्टार फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्य किये जाते हैं। निःशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों में संस्था द्वारा सकारात्मक योगदान दिया जाता है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन के अभिषेक कुमार झा, आदित्य मिश्रा, सुधांशु कुमार, नीतीश कुमार, अक्षय कुमार, किशोर कुमार, रामविलास पासवान, पंकज कुमार सहित स्थानीय निवासी हीरा मिश्रा, शैलेन्द्र मिश्रा एवं ज्ञानेन्द्र गोपाल मिश्रा का विशेष योगदान रहा। इस प्रकार के पहल की स्थानीय बुद्धिजीवियों ने सराहना की।

28/01/2018, रविवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ