Breaking News

6/recent/ticker-posts

पटना : डॉ. विमल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य शिविर संपन्न, 300 मरीजों का हुआ निः शुल्क इलाज

Gidhaur.com (पटना) - राजधानी पटना के सगुना मोड़ अवस्थित डॉ. विमल हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर प्रा. लि. के प्रांगण में लिवर के बचाव के लिए चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया। जिसमें 300 मरीजो की जांच की गई व उन्हें निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में संस्थान के निदेशक डॉ विमल कुमार (डी एम गेस्टोइंट्रोलाॅजी एवं इंद्रप्रस्थ अपोलो के प्रख्यात लिवर ट्रास्पटलांट सर्जन) के द्वारा मरीजों की जांच व निःशुल्क परामर्श दिया गया।
डॉ. विमल ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के निःशुल्क जांच शिविरों से मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से सीधे संवाद करने व अपनी समस्या बताने का मौका मिलता है। भविष्य में भी उनके संस्थान द्वारा इस तरह के स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया जाएगा। संस्थान की निदेशक डॉ. संगीता चौधरी के नेतृत्व में इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था।

(अनूप नारायण)
पटना    |    24/08/2017, गुरुवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ