छठ महापर्व को लेकर गिद्धौर बाजार में उमड़ी भीड़, पूजन सामग्री व फलों की खरीदारी में जुटे श्रद्धालु - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 27 अक्टूबर 2025

छठ महापर्व को लेकर गिद्धौर बाजार में उमड़ी भीड़, पूजन सामग्री व फलों की खरीदारी में जुटे श्रद्धालु

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 27 अक्टूबर 2025, सोमवार : लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा का रंग अब पूरी तरह चढ़ चुका है। छठ मइया की आराधना में डूबे गिद्धौर क्षेत्र के लोग रविवार को लोहंडा (खरना) की तैयारी में दिनभर व्यस्त नजर आए। इसी बीच गिद्धौर बाजार में पूजा और फल की खरीदारी को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही बाजार की गलियां श्रद्धा और उत्साह से सराबोर दिखीं।

झाझा रोड, टावर चौक और राजमहल रोड पर दिनभर रही रौनक
सुबह से ही गिद्धौर के झाझा रोड, टावर चौक और राजमहल रोड पर व्रतियों व उनके परिजनों की भीड़ बढ़ती गई। जगह-जगह दुकानों पर महिलाओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं, जो अरवा चावल, गुड़, दूध, सुपारी, धूप, केला, नारियल और अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी में जुटी थीं। वहीं, सड़कों पर लगी अस्थायी दुकानों पर भी पूजा सामग्री की बिक्री जोरों पर रही।

भीड़ इतनी अधिक थी कि कई जगहों पर जाम की स्थिति बन गई। वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही, लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह जरा भी कम नहीं हुआ। सभी छठ मईया की तैयारी में मग्न थे।

फल बाजार में भी दिखी चहल-पहल, फलों की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी
छठ पूजा में फल की विशेष भूमिका होती है। इस वजह से फल विक्रेताओं की दुकानों पर भी भीड़ उमड़ पड़ी। बाजार में सेब, नींबू, अमरूद, केला, नारंगी समेत कई फलों की बिक्री चरम पर रही। स्थानीय स्थायी दुकानदारों के साथ-साथ अस्थायी फुटपाथ विक्रेता भी खासे उत्साहित दिखे। मांग अधिक रहने के कारण फलों की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली, लेकिन श्रद्धालुओं ने भाव की परवाह किए बिना श्रद्धा से खरीदारी की।
दुकानदारों ने की विशेष तैयारी, पैकिंग सुविधा से खरीदारों को मिली राहत
पूजा सामग्री बेचने वाले दुकानदारों ने इस अवसर के लिए पहले से विशेष तैयारी कर रखी थी। कई दुकानों पर पूजा सामग्री पहले से अलग-अलग पैक में तैयार रखी गई थी, ताकि खरीदारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। दुकानदारों ने निर्धारित दर पर पैक सामान बेचते हुए भीड़ को संभालने की भरसक कोशिश की।

श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम
दिनभर खरीदारी में जुटे श्रद्धालुओं के चेहरे पर अपार उत्साह झलक रहा था। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक छठी मइया के गीतों के बीच खरीदारी कर रहे थे। कई जगहों पर भक्तों द्वारा छठ गीत बजाए जा रहे थे, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और उल्लास से गूंज उठा।
स्थानीय प्रशासन भी रहा मुस्तैद
भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी चौक-चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी संभाली। गिद्धौर थाने की टीम ने मुख्य सड़कों पर वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

भक्ति और उत्साह से गूंजा गिद्धौर बाजार
शाम होते-होते गिद्धौर का पूरा बाजार रोशनी से जगमगा उठा। छठ व्रतियों की खरीदारी और तैयारी देखकर साफ झलक रहा था कि गिद्धौर में आस्था, उत्सव और परंपरा का यह पर्व किस तरह लोगों को एक सूत्र में बांध देता है। छठ मईया के गीतों और भक्ति की धुन में डूबा गिद्धौर बाजार लोकआस्था की जीवंत झलक पेश कर रहा था।

Post Top Ad -