जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 10 दिसंबर 2024, बुधवार : जमुई जिलांतर्गत लक्ष्मीपुर, बरहट और गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय और इससे जुड़े गांवों में बुधवार, 11 दिसंबर को 3 घंटे बिजली नहीं मिलेगी।
इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए प्रभारी कार्यपालक अभियंता संजीव केशरी ने बताया —
मलयपुर स्थित 132 केवी ग्रीड सब स्टेशन में मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है। इसके चलते निर्धारित तिथि यानी 11 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लक्ष्मीपुर, बरहट और गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय और इससे जुड़े गांवों को बिजली आपूर्ति नहीं की जा सकेगी।
उन्होंने मेंटेनेंस के कार्य को नितांत आवश्यक करार देते हुए कहा कि उपभोक्ता निर्धारित समय के पूर्व जरूरी कार्य निपटा लें ताकि उन्हें अवांछित कठिनाइयों का सामना करना नहीं पड़े। श्री केशरी ने मेंटेनेंस के बाद घोषित समय पर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिए जाने की बात कही। उन्होंने असुविधा के लिए खेद जताया।