गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 10 दिसंबर 2024, मंगलवार : गिद्धौर प्रखंड एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत मौरा गांव में एक ने पारिवारिक कलह में परेशान होकर कीटनाशक दवा खा ली। जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे आनन फानन में दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। युवक की पहचान मौरा निवासी मरहूम मो. नसीम अंसारी के 20 वर्षीय पुत्र मो. चांद अंसारी के रूप में हुई है।
दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ परमानंद कुमार ने प्राथमिक उपचार कर मरीज की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया।
परिजनों ने कीटनाशक दवा खाने की वजह पारिवारिक कलह बताई है।