गिद्धौर : दुर्गा मंदिर घाट पर सबने मिलकर किया बालू भराव, आवागमन हुआ सुलभ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

गिद्धौर : दुर्गा मंदिर घाट पर सबने मिलकर किया बालू भराव, आवागमन हुआ सुलभ

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui) :
बारिश की वजह से गिद्धौर के दुर्गा मंदिर घाट पर हुए मिट्टी कटाव को शनिवार को जनसहयोग से भराव किया गया। बता दें कि इस मामले को आपके विश्वसनीय gidhaur.com ने उठाया था। शारदीय नवरात्र शुरू होते ही इसी घाट पर माँ दुर्गा के मंदिर में दंडवत देने की प्रथा वर्षों से जारी है।
संबंधित खबर >>
इसके अलावा नदी जाने के लिए इस रास्ते में मिट्टी कटाव से गड्ढे बन गए थे। जिन्हें भर दिया गया। अब लोगों का आवागमन सुगमतापूर्वक हो सकेगा। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रशासनिक दिशा निर्देश के बावजूद भी लोगों ने दंडवत दिया। ऐसे में श्रद्धालुओं की समस्या पर ध्यान देते हुए जनसहयोग से बालू भराव किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने सहयोग किया। वहीं कई मजदूरों ने स्वेच्छा से श्रम दान किया।
देखें वीडियो >>


बता दें कि इस वर्ष किसी प्रकार के मेला, खेल-तमाशा, पंडाल आदि पर पूर्ण प्रतिबंध है। जबकि पूजा नियमानुसार किया जाएगा।

Post Top Ad -