गिद्धौर (News Desk) :- गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर बैंक मोड के समीप दंबगों ने बीते रात बब्लू विश्वकर्मा के बगीचे की तोड़ दिए जाने का मामला संज्ञान में आया है।
इसको लेकर पीडित बब्लु विश्वकर्मा ने गिद्धौर थाना में लिखित आवेदन देते हुए बताया कि रात में दस दिनों से लगातार उनके बाडी में लगे लीची तोड़ने आ रहा था, जिसको लेकर विपक्ष से शिकायत करने पर बात बिगड़ गयी। इसी जिद को लेकर सोनू राम ( पिता शम्भु राम) रूपेश राम (पिता दिनेश राम) एवं उसके सभी साथी मिलकर उनके 40 फ़ीट की घेराबन्दी तोड़ क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित ने बताया कि तोड़ने वाले सभी दबंग परिवार से आते हैं, मना करने पर जान से मारने की धमकी देता है।
इसको लेकर पीड़ित ने गिद्धौर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
इसको लेकर पीडित बब्लु विश्वकर्मा ने गिद्धौर थाना में लिखित आवेदन देते हुए बताया कि रात में दस दिनों से लगातार उनके बाडी में लगे लीची तोड़ने आ रहा था, जिसको लेकर विपक्ष से शिकायत करने पर बात बिगड़ गयी। इसी जिद को लेकर सोनू राम ( पिता शम्भु राम) रूपेश राम (पिता दिनेश राम) एवं उसके सभी साथी मिलकर उनके 40 फ़ीट की घेराबन्दी तोड़ क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित ने बताया कि तोड़ने वाले सभी दबंग परिवार से आते हैं, मना करने पर जान से मारने की धमकी देता है।
इसको लेकर पीड़ित ने गिद्धौर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।