खबर का असर : गिद्धौर रेलवे स्टेशन के जर्जर ओवर ब्रिज का हुआ मरम्मत, बदले गए टूटे स्लैब - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 6 सितंबर 2019

खबर का असर : गिद्धौर रेलवे स्टेशन के जर्जर ओवर ब्रिज का हुआ मरम्मत, बदले गए टूटे स्लैब

गिद्धौर [सुशान्त] :
gidhaur.com पर प्रसारित खबर का असर दिखने लगा है. गिद्धौर रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज से संबंधित खबर gidhaur.com पर प्रसारित की गई थी, जिसमें यह बात उभरकर सामने आई थी कि रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज का प्लास्टर झड़ जाने की वजह से छड़ नजर आने लगा था. साथ ही स्लैब में भी दरार आ गए थे, इस वजह से बड़ी घटना और अनहोनी की आशंका बनी हुई थी.

सम्बंधित खबर >> गिद्धौर : रेलवे स्टेशन का फुट ओवर ब्रीज जर्जर, टूटे हुए प्लास्टर से दिखता है छड़

इस मामले को प्रमुखता से gidhaur.com पर प्रसारित किया गया था. जिसके बाद रेलवे द्वारा त्वरित कदम उठाते हुए इसका मरम्मतिकरण किया गया एवं टूटे स्लैब को हटाकर नए स्लैब लगाए गए. अन्य जगहों पर जहां से सीमेंट झड़ गया था वहां सीमेंट डालकर रिपेयर किया गया. बता दें कि फुट ओवरब्रिज में दरार आ जाने की वजह से यात्रियों को भय बना रहता था. इसके मरम्मत हो जाने से अब लोग सुगमता से फुटओवर ब्रिज द्वारा प्लेटफॉर्म पार कर सकेंगे.

गिद्धौर रेलवे स्टेशन दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आता है. यहां से प्रतिदिन हजारों यात्री रेल द्वारा यात्रा करते हैं. साथ ही बच्चे रेल द्वारा पढ़ने भी जाते हैं. इसके अलावा दर्जनों डेली पैसेंजर भी सामान लाते हैं.

Post Top Ad -