Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की होने लगी किल्लत

[gidhaur.com|अलीगंज] :- जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड में इन दिनों पेयजल की कमी होने लगी है।ग्रामीण क्षेत्रो में गर्मी के दस्तक देते ही कई चापाकल पानी उगलना बंद कर दिया है।
समाजसेवी शशिशेखर सिंह मुन्ना ने बताया कि अलीगंज पहाड़ के किनारे बसा है जिससे गर्मी के शुरूआत में पानी का लेयर नीचे चला जाता है जिससे पानी की कमी हो जाती है।उन्होंने ने बताया कि अलीगंज में पीएचईडी विभाग से बीस हजार गैलन क्षमता वाली पेयजलापुतिॅ के तहत पानी टंकी का निर्माण कराया गया था।तब लोगों में एक आस जगी थी लेकिन एक वर्ष के बाद से टंकी पानी देना बंद कर दिया है।मामुली तकनीकी के खराबी के कारण टंकी से लोगों पानी नही मिल पा रहा है।उन्होंने ने पीएचईडी विभाग से बंद पड़े पानी टंकी को चालू करवाने की मांग किया है।
(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 21/3/2018, बुधवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ