[gidhaur.com|अलीगंज] :- जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड में इन दिनों बैंक में पैसे की किल्लत है।जिससे उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों की दौर से गुजरना पड़ रहा है।बैंक में प्रति दिन लंबी लाइन लग रही है।इन दिनों छठ पर्व ,रामनवमी के साथ शादी विवाह का लग्न होने से आमलोगो को बैंक खाते में पैसा रहते हुए पैसा के लिए मुहताज है।खासकर अलीगंज में भारतीय स्टेट बैंक में शाखा प्रबंधक की लचर व्यवस्था है कि खाताधारियो के लिए माञ दो काउंटर एक महिला और पुरूष के लिए है।जिससे उपभोक्ताओं की लंबी कतार लगी रहती है।उपभोक्ता श्यामा देवी बताती हुई मंगलवार को बैंक में फफक -फफक कर रो पड़ी और कहती हैं कि एक सप्ताह से प्रति दिन बैंक में काउंटर पर लाइन में लगती हु और दो बजे बैंक काउंटर पर पैसा नही का बोर्ड लगा दिया जाता है।दो दिन बाद उनके घर में बेटी की शादी समारोह है।कैसे करेंगी ।उन्होंने बताया कि पैसा नही मिलने के कारण कोई व्यवस्था तक नही कर पा रही है।अब उन्हें व्यवस्था की चिंता सता रही है आखिर किससे कर्ज मागे।ऐसे एक उपभोक्ताओं की नही एक लंबी फेहरिस्त है। उपभोक्ताओं ने बताया कि एक सप्ताह से बैंक में पैसा नही दिया जा रहा है।शाखा प्रबंधक बोलने पर कहते हैं जहां जाना है जाइए।हम क्या करें।बता दें कि अलीगंज प्रखंड की आबादी लगभग दो लाख है।और एक माञ भारतीय स्टेट बैंक है।जिसमें 95000 खाताधारी है।जिसकी व्यवस्था माञ शाखा प्रबंधक दो काउंटर पर संचालित करवाते है।जिससे सहज ही आप अनुमान लगा सकते हैं उपभोक्ताओं कितनी परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ रहा है।बैंक उपभोक्ता दिनेश सिंह,राम प्रसाद,श्यामसुंदर सिंह,सुधीर सिंह,मंटु सिंह,उमेश यादव,राधा देवी,रिकी देवी सहित दर्जनो उपभोक्ताओं ने बताया कि बैंक में शाखा प्रबंधक की लचर व्यवस्था के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।लोगों ने आर एम से समस्या को दुर कराने की मांग किया है।इधर शाखा प्रबंधक अरूण कुमार बताते हैं कि बैंक में प्रतिदिन 60 लाख की आवश्यकता है और 10 से 12 लाख ही दिया जाता है हम क्या करें।जिस प्रकार हमें राशि दिया जा रहा है उस तरह भुगतान कर दिया जाता है।
(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 21/3/2018, बुधवार
www.gidhaur.com
(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 21/3/2018, बुधवार
www.gidhaur.com