पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प के द्वारा 5 दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 22 मार्च 2018

पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प के द्वारा 5 दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर आयोजित

[gidhaur.com | गिद्धौर] प्रखंड के मौरा पंचायत स्थित घनश्याम स्थान में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प के द्वारा पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया।
वहीं इस दौरान योग प्रचारक धनंजय पंडित जो मूल रूप से मांगोबंदर के द्वारा मौरा के घनश्याम स्थान में किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रुप से योगा में मंडूकासन, वज्रासन, भुजंगासन, गोमुखासन, पद्मासन, शशकासन, सुप्त वज्रासन, झूल आसान, आदि योग के प्रकार बताए जा रहे है।
इस दौरान योग से दूर होने वाली बिमारी के बारे में भी ग्रामीणों को बताया गया। 

इस अवसर पर  मुख्य रुप से कमल शाह, प्रदीप रावत, रंजय कुमार, डॉ शंकर शर्मा, मनोहर रावत, सहदेव मांझी, राजेश पांडे, सौरभ कुमार सिंह, इत्यादि लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम के अंत में धनंजय पंडित ने बताया कि योगा का अगला कार्यक्रम मौरा में खत्म होने के बाद बंधोरा में किया जाएगा, ताकि वहाँ के ग्रामीण भी योग से लाभान्वित हो सके।
(संजीवन कुमार सिंह)
मौरा | 21/3/2018, बुधवार
Edited by- Abhishek Kumar Jha
www.gidhaur.com

Post Top Ad -