जमुई : भव्यतापूर्वक संपन्न हुआ मां गौरी के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 14 फ़रवरी 2018

जमुई : भव्यतापूर्वक संपन्न हुआ मां गौरी के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

 {गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा} :- बुधवार को जमुई के पुरानी बाजार स्थित कामेश्वर नाथ मंदिर में नवनिर्मित माता गौरी के मंदिर में मां गौरी के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम  धूमधाम से भव्यता पूर्वक संपन्न हुआ। राजस्थान प्रांत से आए जयसिंह पुरा शेखावाटी से याज्ञिक पंडित कृष्ण कुमार शास्त्री और उनके साथ आए दौलतपुरा निवासी पंडित अशोक शास्त्री कथा मंडा गांव के पंडित सुरेंद्र जोशी के द्वारा पूर्ण श्रद्धा और नियम से वैदिक एवं बीज मंत्रों से प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई। पाठकों को बता दें कि, मंदिर समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता अमित कुमार के नेतृत्व में इस आयोजन को लेकर भव्य तैयारियां करवाई गई थी।

विगत सोमवार से प्रारंभ हुए पूजा कार्यक्रम मंगलवार को नगर भ्रमण माता की प्रतिमा का करवाया गया इस अवसर पर सजाया गया था। नगर भ्रमण में गौरी पुत्र गणेश के स्वागत के लिए हाथी को आगे  उसके पीछे 4 घोड़े और फिर लगभग 1 किलोमीटर लंबी श्रद्धालुओं की कतार बैंड बाजा झांकी के साथ 151 कलश निकला जिन्हें माता एवं बहनों ने धारण की हुई थी।

  • मंदिर निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन 
पूरा जमुई बाबा भोले के भक्ति रस में मां पार्वती के स्वागत में मानव सड़क पर उतर आया था 4 घंटे तक जमुई शहर हर हर महादेव के नारे से गूंजता रहा। समिति के तमाम सदस्य विशिष्ट अतिथि गण नगरवासी सब के सहयोग ने अनेकता में एकता का परिचय दिया। नगर भ्रमण करने के बाद मंदिर प्रांगण में पुणे माता का स्वागत आरती किया गया दोपहर 3:15 पर माता की प्रतिमा को नवनिर्मित मंदिर में स्थापित कर दिया गया इसके बाद भगवान विष्णु के चतुर्थ अवतार भगवान नरसिंह हरि मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ।
भूमि पूजन में भाग लेते अधिवक्ता अमित
इसके बाद  बाबा कामेश्वरनाथ और माता गौरी का पूजन रुद्राभिषेक शिव महिमन स्तोत्र का पठन किया गया।
उसके पश्चात इस विशाल कार्य की पूर्णाहुति वह महाआरती संपन्न की गई।
मौका ए जश्न पर केशियर अमित भगत, चेयरमेन सबकी भगत, सचिव नीरज जी, संरक्षक पप्पूजी, तारकेश्वर शर्मा,सलाहकार संतोष साव, राजीव सिंह सम्मिलित हुए। वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य जजमान अधिवक्ता अमित कुमार और रचना शर्मा थी।  तारकेश्वर नाथ शर्मा और बुलबुल शर्मा ने सहयोगी जजमान की भूमिका निभाई।
  •  सक्रीय थे प्रशासन
 कार्यक्रम और नगर भ्रमण को सुरक्षित और सफल बनाने के लिए स्वयं अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेश प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निसार अहमद, जमुई थाना अध्यक्ष संजय विश्वास, लगभग 100 सुरक्षा बलों के साथ उपस्थित रहे। (न्यूज़ डेस्क) - 14/02/2018,बुधवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad -