लोकसभा उपचुनाव: गोरखपुर से किस्मत आजमा सकते हैं सुपरस्टार रवि किशन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018

लोकसभा उपचुनाव: गोरखपुर से किस्मत आजमा सकते हैं सुपरस्टार रवि किशन

Gidhaur.com (पटना) : भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। गोरखपुर लोकसभा सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव में रवि को भारतीय जनता पार्टी का टिकट मिल सकता है। इसकी चर्चा जोरों पर है।

इस संबंध में रवि किशन ने कहा कि मैं जनता की सेवा करने को तैयार हूं। गौरतलब है कि यह सीट योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश के सीएम बनने के कारण खाली हुआ है। यहां 11 मार्च को वोटिंग होगी।

गोरखपुर जिला के रहने वाले हैं रवि

रवि किशन ने कहा कि मुझे अभी तक उम्मीदवार बनाने की कोई जानकारी नहीं मिली है। सब कुछ आला कमान के ऊपर है। मैं जनता के बीच सेवा करने के लिए तैयार हूं। मुझसे पार्टी जो भी काम कराएगी, उसके लिए हमेशा तैयार हूं।

गौरतलब है कि रवि गोरखपुर जिले के मनखोर गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने पिछले वर्ष 19 फरवरी को भाजपा ज्वाइन किया था। वह कई बार यूपी के सीएम से मुलाकात कर चुके हैं।

2014 के चुनाव में हार गए थे रवि किशन

भोजपुरी के सुपरस्टार होने के चलते रवि किशन क्षेत्र के जाने माने व्यक्ति हैं। युवाओं के बीच उनकी अच्छी पकड़ है। भाजपा ज्वाइन करने के बाद से वह अपने जिले में काफी एक्टिव हैं। इससे पहले रवि कांग्रेस में थे।

2014 के लोकसभा चुनाव में रवि कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से चुनाव लड़े थे, लेकिन बीजेपी उम्मीदवार केपी सिंह से हार गए थे। 

रवि को 42,759 तो केपी सिंह को 3,67,149 वोट मिले थे। उस वक्त रवि ने कहा था कि वह राजनीति नहीं, बल्कि काम करने के लिए चुनाव मैदान में आए हैं।

अनूप नारायण
पटना       |       15/02/2018, गुरुवार

Post Top Ad -