महाशिवरात्रि में गिद्धौर का माहौल हुआ शिवमय - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 14 फ़रवरी 2018

महाशिवरात्रि में गिद्धौर का माहौल हुआ शिवमय

[गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा] :- गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत तमाम पंचायतों के नाथ मंदिरों में प्रातः काल से लेकर देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा। कई मंदिरों में रातभर पूजन कार्यक्रम चलते रहे। भक्तों ने अपने आराध्य भगवान शिव का जलाभिषेक कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया। पंचायत के अलावे मुख्यतः गिद्धौर में महाशिवरात्रि पर बुधवार को पंचमंदिर और बाबा बूढानाथ मंदिर हर-हर, बम-बम और ऊं नमः शिवाय के जयकारों से गूंज उठा। कहीं पूजा- अर्चना करते लोग, तो कहीं हाथों में गंगाजल और फूल-बेलपत्र लेकर मंदिर जाती शिवभक्तों  की टोलियां। सूर्य की पहली किरण के साथ बुधवार को सारा गिद्धौर शिवमय हो गया था।
पूजा अर्चना के बाद मंदिर से बाहर आते शिव भक्त           * फ़ोटो- वीरेन्द्र / राणा
वहीं गिद्धौर के दो शिव मंदिरों में सुबह साफ सफाई के बाद बाबा का भव्य श्रृंगार रूद्राभिषेक की तैयारियों के बीच जूटे युवा और वृद्ध शिव शक्ति के अराध्य में मशगूल नजर आए।

 शिवरात्रि को लेकर गुलजार रहा गिद्धौर बाजार
व्रत रखे कई नौजवान, यूवा व महिलाएं फल अहार हेतु गिद्धौर बाजार में सेब, अंगुर, केला आदि की खरीददारी करते देखे गए। वहीं शिव भक्तों की बढ़ती भीड़ से पूरा गिद्धौर बाजार गुलजार दिखा।

मंदिर के बाहर कतार बद्ध खड़े शिवभक्त                                *फ़ोटो-   रोहित राज
शिव बारात में दिखा भांग का असर
सुबह से बाबा के दर पर बारात की आस लगाए व्यस्क और युवा शिवबारात निकलते ही शिवभक्ति के गीतों की घुन पर भंग की तरंग में थिरकने लगे। और देखते ही देखते गिद्धौर के गली-गली में शिवबारात के दौरान  भांग। का असर दिखने लगा।

गांजे के धंधेबाजों ने भी काटी चांदी
इसके अलावा अवैध गांजे की बिक्री भी खूब हुई । सुत्र बताते हैं कि महाशिवरात्रि पर शिव की बारात में शामिल होने के लिए कई औघड़ जमकर गांजा और भांग का सेवन करते देखे गए।
(न्यूज़ डेस्क) | 14/02/2018,बुधवार

Post Top Ad -