इंटर परीक्षा 2018 : गिद्धौर हाई स्कूल में प्रथम दिन नकलवीहिन रही परीक्षा, 267 परीक्षार्थियों ने लिया भाग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 7 फ़रवरी 2018

इंटर परीक्षा 2018 : गिद्धौर हाई स्कूल में प्रथम दिन नकलवीहिन रही परीक्षा, 267 परीक्षार्थियों ने लिया भाग

[गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा] :- गिद्धौर के दो परीक्षा केन्द्र महाराजा चन्द्रचूड विद्यामंदिर एवं अखिलेश्वर हाई स्कूल रतनपुर में मंगलवार से शुरू हुई वर्ष 2018 इंटर परीक्षा  पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इसके लिए जिला प्रशासन समेत विद्यालय प्रबंधन ने हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूर्व में ही पूरी तैयारी कर ली थी जो आज उक्त परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के दौरान नजर भी आयी।
विदित हो कि गिद्धौर के इस परीक्षा केन्द्र पर अभिभावक का जमावरा नजर नहीं आना जिला प्रशासन और विद्यालय प्रबंधन के द्वारा पहले से की गई तैयारी का नतीजा ही कहा जा सकता है। हां परीक्षा आरंभ होने के वक्त केन्द्र और एनएच-333 पर परीक्षार्थियों एवं अभिभवकों की भीड़ नजर जरूर आयी पर परीक्षा आरंभ होने के बाद भी जो भीड़ परीक्षा केन्द्र, एवं मुख्य सड़क  पर पिछले साल नजर आती थी उसको संतुलित करने में इस बार स्थानीय प्रशासन  काफी हद तक कामयाब नजर आई।

मंगलवार को गिद्धौर के उक्त परीक्षा केन्द्र में बाॅयोलाॅजी विषय की परीक्षा प्रथम पाली शांति माहौल में संपन्न हुई। इस परीक्षा में कुल 269 परीक्षार्थियों की उपस्थिति होनी थी जिसमें से 02 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
वहीं +2 अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर में पहले दिन प्रथम पाली के 382 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जबकि 4 अनुपस्थित पाए गए।
वहीं उक्त परीक्षा केन्द्र में मंगलवार को एक भी परीक्षार्थी एक्सपेल्ड होने की सुचना नहीं है।
कदाचारमुक्त माहौल कायम रखते हुए परीक्षा केन्द्र पर पदाधिकारी शैलेष कुमार, केन्द्र अधीक्षक, मो.मंजूर आलम, सहयोगी शिक्षक मंटू प्रसाद, अजय कुमार अपनी कड़ी निगरानी में कार्यरत दिखे।
News Desk | 06/02/2018(मंगलवार)
www.gidhaur.com

Post Top Ad -