Gidhaur.com (अलीगंज, जमुई) : प्रखंड मुख्यालय के सदभावना भवन में बुधवार को वार्ड सदस्यों की बैठक का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष उचित कुमार की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के वार्ड सदस्य के नेतृत्व में कमिटी गठन कर विकास करने का सपना अधिकारियों के उदासीन रवैया व लापरवाही के कारण धीमी गति से चल रही है। प्रखंड के कई पंचायतो में अभी तक वार्ड विकास प्रबंध समिति का चुनाव नही किया जा सका है। जिससे विकास कार्य बाधित है। उन्होंने ने कहा कि जिस पंचायत में वार्ड सचिव का चुनाव हो गया है उस वार्ड में विकास कार्य नही कराया जा रहा है जिससे वार्ड सदस्यों में नाराजगी व्याप्त है।
उन्होंने ने कहा कि जिस वार्ड में सचिव का चुनाव नही हुआ है वहाँ जल्द सचिव का चुनाव कराकर विकास कार्य शुरू कराने की मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक सभी वार्ड सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन भी दिया गया है। जिसमें सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत नल जल व पीसीसी, ईट सोलिंग सहित तमाम संचालित योजनाओं को शुरू कराने की मांग किया गया है।
बैठक में सदस्यों ने निर्णय लिया कि अगर विभिन्न पंचायतों के वार्ड विकास समिति का सचिव का चुनाव कराकर जल्द विकास कार्य शुरू नही किया गया तो हम लोग आंदोलन करने को बाध्य हो जायेगे। मौके पर वार्ड सदस्य उमेश यादव, उचित कुमार, सुमित्रा देवी, रामचंद्र ठाकुर, कविता देवी, मनु साव, विजय कुमार, विसुनदेव यादव, ललिता देवी, कमला देवी, लाखपति साव, विनय माझी, रवीन्द्र कुमार, कौशिलया देवी, मो. सहुद खान, मो. फारूख सहित बड़ी संख्या में वार्ड सदस्य उपस्थित थे।
चंद्रशेखर सिंह
अलीगंज, जमुई | 03/01/2018, बुधवार