Gidhaur.com (सोनो) : तिब्बत की सीमा से सटे गौमुख धाम से कांवर में जल भरकर झारखंड के देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथ को जल चढ़ाने जा रहे कृष्णदेव परिहस्त, नागेश्वर राज यज्ञवाड़े, दिलीप राम मिश्र, गुड्डू परिहस्त, उदय राज यज्ञवाड़े, बाबुलाल मठपती, पिंटू कुमार ठाकुर, त्रिलोकी पांडेय, अनीलधारी झा, मुकुंद मिश्रा, रंजन गोश्वामी एवं संतोष गोश्वामी पुरे 2 महीनों तक पैदल यात्रा करते हुए मंगलवार को सोनो पहुंचे. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 3 अक्टूबर को गौमुख धाम से जल उठाकर पैदल चलते हुए मंगलवार को सोनो प्रखंड के बटिया बाजार स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में विश्राम कर रहे हैं. उनका यह 86 वां विश्राम है. इसके पुर्व उन्होंने पिछले सोमवार को सिंगारी टांड़ में विश्राम किया था.
देशवासियों के कल्याण के लिए गौमुख धाम से कांवर लिये हजारों किलोमीटर दूर पैदल चलकर भोलेनाथ को जल अर्पित करने जा रहे सभी बाबाओं ने संयुक्त रूप से बताया कि जन कल्याण के लिए हम सभी पिछले 20 वर्षों से तिब्बत के गौमुख धाम से जल उठाकर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर तथा बाबा बासुकीनाथ को जल अर्पित करते आ रहे हैं.
बताते चलें कि बटिया बाजार स्थित मध्य विद्यालय में विश्राम के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह अपने सहयोगियों के साथ सभी बाबाओं से मिलकर उनका कुशल जानने व उनका दर्शन करने पहुंचे तथा उनकी मंगल यात्रा की कामना की.
चन्द्रदेव बरनवाल
सोनो | 03/01/2018, बुधवार