
[गिद्धौर /अभिषेक कुमार झा] : जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत टीम लीडर रेखा देवी की देखरेख में कला जत्था टीम के कलाकारों द्वारा खुले में शौच मुक्ति को लेकर बुद्धवार को गिद्धौर के बूढ़ानाथ मंदिर प्रांगण में नुक्कड़ नाटक "नैयकी दुलहिनियां" का मंचन किया गया।
नाटक के दौरान टीम के कलाकार बसंत कुमार, निशा कुमारी, राजीव किशोर जमुआर, सुदामा मिस्त्री, सुनील कुमार सुनील ने खुले मे शौच बंद करने के लिये एक से बढ कर एक नाटकीय कार्यक्रम पेशकर लोंगो की खूब तालियां बटोरी।

इस मौके पर टीम लीडर रेखा देवी एवं तिलोतमा देवी ने नुक्कड़ नाटक सभा में मौजुद सभी छात्र-छात्राओं, महिलाओं एवं अभिभावकों से खुले मे शौच ना करने एवं बने हुए शौचालय का उपयोग करने की शपथ दिलायी।

गिद्धौर के बाबा बूढानाथ मंदिर प्रांगण में इस दौरान दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुष नुक्कड़ नाटक का आनंद लेते देखे गए ।
गिद्धौर | 03/01/2017, बुधवार