Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : बिहार सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत बुधवार को झाझा प्रखंड के बोडवा गांव में जिलेनियम टेक्नोलॉजी नामक कौशल विकास केन्द्र का विधिवत उद्धघाटन शिक्षाविद शिवनंदन झा द्वारा किया गया।
उद्धघाटनोपरांत श्री झा ने प्रशिक्षण प्राप्तकर्ताओं को अपने आशीर्वचनों से नवाजते हुए कहा कि ग्रामीण तबके के ये सितारे देश को तकनीकी रूप से समृद्ध बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगें।
इस उद्धघाटनोत्सव पर डी.एस.एम. नित्यानंद गर्ग ने उपस्थित ग्रामीणों एवं युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत चलने वाले कुशल युवा कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी रूप से विकसित कर देश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा सकेंगे ।
वहीं अवकाश प्राप्त शिक्षक दयानाथ झा ने कहा कि आज के विकसित भारत में आधुनिक शिक्षा गांव तक पहुँचना अनिवार्य हो गया है। इस अवसर पर अभय कुमार सिंह ने कहा कि तकनिकी शिक्षा का ज्ञान ही आज के समय में युवा एवं युवतियों के भविष्य को सुरक्षित कर सकता है।
अवसर पर उपस्थित जिलेनियम टेक्नोलॉजी सह सीएससी डीस्ट्रीक्ट मैनेजर मुकेश कुमार ने मौजूद छात्र-छात्राओं को बेहतर भारत बनाते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर केन्द्र के सक्रिय सदस्य डाॅ. फूल झा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को संवाद कौशल, व्यवहारिक शिक्षा एवं कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। कुशल युवा कार्यक्रम के माध्यम से बोडवा जैसे क्षेत्र ग्रामीण इलाके मे रह शिक्षार्थियों के लिए यह योजना बेहद लाभकारी सिद्ध होगा।
इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि तेमुन निशा, सरपंच हैदर अली, प्रखंड प्रमुख गायत्री गौरव, जिला पार्षद मनोज यादव, गिद्धौर महाराज चन्द्रचूड विद्यामंदिर के शिक्षक कृष्ण कान्त झा, समाजसेवी कृष्ण किशोर सिंह, नरेश सिंह, बलराम सिंह, डाॅ. कामदेव बरनवाल, देवानंद दुबे सतीश बरनवाल, शिक्षक भीम तुरी, दिनेश स्वर्णकार, वशिष्ठ कुमार, अवध किशोर तांती के अलावे सैंकडों ग्रामीण की उपस्थिति देखी गई।
गिद्धौर | 03/01/2018, बुधवार