Gidhaur.com (सोनो) : पिछले कई दिनों से जारी घना कोहरा और शीतलहर से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. प्रखंड क्षेत्र के जंगली इलाकों में बसने वाले लोगों को कोहरे और भीषण शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा दिनचर्या की भांति कार्य करने वाले लोगों को कंपकपाती ठंड ने घरों के भीतर दुबके रहने पर मजबुर कर दिया है. एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने वाले यात्रियों को वाहनों के इंतजार में खड़े चौक-चौराहों पर शीतलहर के कारण कांपते हुए देखा जा रहा है. कंपकपाती ठंड को देखते हुए भाजपा किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बटिया बाजार, काली पहाड़ी चौक, खपरिया चौक, सरधोडिह चौक, पैरा मटिहाना चौक आदि जगहों पर शीतलहर के जारी रहने तक अलाव जलाने की मांग प्रखंड पदाधिकारी से की है.
चन्द्रदेव बरनवाल
सोनो | 03/01/2017, बुधवार