नियोजित शिक्षको की बैठक आयोजित, मांगे पुरी होने तक संघर्ष जारी रखने का ऐलान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 3 जनवरी 2018

नियोजित शिक्षको की बैठक आयोजित, मांगे पुरी होने तक संघर्ष जारी रखने का ऐलान

Gidhaur.com (अलीगंज, जमुई) : प्रखंड के अलीगंज बाजार में बुधवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव जवाहर प्रसाद यादव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले समान काम के समान वेतन के बाद भी लागु नही करना नयायोचित है। बिहार सरकार के द्वारा हाईकोर्ट के इस फैसले के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करने के विरुद्ध संघ के द्वारा सरकार को वापस लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में चरणबध्द आंदोलन किया जायेगा। 

उन्होंने ने कहा कि 6 जनवरी को संघ के द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम चक्का जाम को संशोधित कर जिला मुख्यालय पर आक्रोशपूर्ण धरना दिया जायेगा और 21 जनवरी को बिहार सरकार द्वारा निर्धारित मानव श्रृंखला को नियोजित शिक्षको द्वारा बहिष्कार किये जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही सामाजिक सरोकार से जुड़े बाल विवाह व दहेज उन्मूलन का समर्थन करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में जिला मुख्यालय में आयोजित धरना में बड़ी संख्या में जुटने की अपील किया गया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार, सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ ठाकुर, प्रखंड संयोजक विमलेश कुमार, मीडिया प्रभारी सतीश चंद्र यादव, भुवनेश्वर प्रसाद, सुनील कुमार, अनवारूल हक, अजय पासवान, दिपलेश रावत सहित बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षक मौजूद थे।

चंद्रशेखर सिंह
अलीगंज, जमुई      |     03/01/2018, बुधवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad -