
Gidhaur.com (सोनो) : आगामी 28 जनवरी से 1 फरवरी तक चलने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम का प्रशिक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो के संवाद कक्ष में गुरुवार को जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. बी. एन. प्रसाद एवं जिला एपी डेमियोलोजिस्ट डॉ. शमिम अख्तर के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया. साथ ही कुष्ठ सहायक सह पारा मेडिकल वर्कर रंजित कुमार द्वारा कुष्ठ रोग से बचाव व रोगियों को रहन-सहन के बारे में विस्तारपुर्वक जानकारी दी गई. जहां दर्जनों आशा कर्मचारी, आंगनबाड़ी सेविका तथा एएनएम कर्मचारी उपस्थित थे.
उक्त प्रशिक्षण में सितंबर 2017 में हुये पल्स पोलियो कार्यक्रम में मोनिटेरिंग के दौरान पाई गई त्रुटी पर विचार विमर्श किया गया. 28 जनवरी से शुरू होने वाली पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर टीम को निर्देश दिया गया कि निर्दिष्ट समय पर सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में जाकर पोलियो ड्रॉप पिलायेंगे तथा 2 बजे से सभी लोग प्रतिरक्षण स्थल पर मौजूद रहेंगे. इस मौके पर डॉ. अरविंद कुमार, मौनीटर शेखर सिंहा, एएनएम श्यामलता, निशा भारती, निलम कुमारी के अलावा दर्जनो आंगणबाड़ी सेविका एवं आशा कर्मचारी उपस्थित थी.
चंद्रदेव बरनवाल
सोनो | 04/01/2018, गुरुवार
www.gidhaur.com