Gidhaur.com (बटिया/सोनो) : पिछले 22 महिने पुर्व से वृद्धा पैंशन व विकलांग पेंशन की राशि का वितरण नहीं किये जाने एवं उनके कागजातों में कमी की सुधार को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से 5 जनवरी को प्रखंड कार्यालय सोनो में शिविर लगाये जाने की उद्घोषणा पर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से सैंकड़ों वृद्ध व विकलांग महिला और पुरुष प्रखंड कार्यालय सोनो पहुंचे।
जहां पर सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक प्रखंड विकास पदाधिकारी के आने की इंतजार में बैठे रहे। घंटों तक किये गये इंतजार के बाद भी जब प्रखंड विकास पदाधिकारी नहीं पहुंचे तो उपस्थित सभी लोगों ने हंगामा करना प्रारंभ कर दिया।
चुरहेत पंचायत के उपेन्द्र पांडेय, सोनो के ब्रह्मदेव बरनवाल, कैशोफरका के बंगाली ठाकुर, चुरहेत की कृष्णा देवी, सोनो के गीता पोद्दार, रुबी देवी, रेखा देवी एवं राधा देवी, कैशोफरका के जहरी देवी तथा शहोदरी देवी एवं शारेबाद पंचायत की गोरी देवी आदि लोगों ने संयुक्त रूप से बताया कि पिछले 22 महिनों से पैंशन राशी की भुगतान को लेकर प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते थक गए हैं। आज प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा शिविर लगाने की घोषणा पर हम सभी शितलहर से कांपते हुए जब प्रखंड कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि प्रखंड विकास पदाधिकारी साहब छुट्टी पर हैं।
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा शिविर आयोजन किये जाने का कोई समय नहीं दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कुछ पुराने लोगों का भुगतान नहीं हो रहे पैंशन राशी की गड़बड़ी अगले 2 दिनों में सुधार कर दी जाएगी।