अलीगंज का कैलाश घाटी डैम बना नये वर्ष का पिकनिक स्पाॅट - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 1 जनवरी 2018

अलीगंज का कैलाश घाटी डैम बना नये वर्ष का पिकनिक स्पाॅट

Gidhaur.com (अलीगंज, जमुई) : 12 बजते ही सबके मोबाइल की घंटी घनघनाने लगी और नये साल का आगमन हुआ। लोगों का एक दुसरे को हैपी न्यू इयर, नया साल मंगलमय हो कहकर बधाई देने का दौर शुरू हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा। नये साल में खासकर युवाओं ने एक महीने पूर्व से पिकनिक स्थल का चयन कर रखा था। जो सोमवार को अपने-अपने सहयोगी व साथी के साथ सुबह होते ही पिकनिक स्थल के लिए निकल पड़े।

कोई जिले के प्रसिद्ध भीम बाँध जंगल तो कोई पतनेश्वर, गिद्धेश्वर पहुंचा तो कोई अलीगंज प्रखंड के कैलाश घाटी डैम पर पहुंचकर स्वरूची भोजन बनाकर नये साल का लुत्फ़ उठाया। पिकनिक मनाने आये गोविन्द कुमार ने बताया कि जंगल में लकड़ी चुनकर और सखुआ के पते का थाली (पत्तल) बनाकर डैम में व गर्म झरने में स्नान कर साथियों के साथ खाना खाने में बहुत मजा आया।अलग-अलग कई टोलियो में बटे युवा कई जगहों पर जुटे चूल्हे का धुआँ व एक पगंत में भोजन करते लंबी कतारे दिखते ही बन रही थी। लोगों ने जमकर नये साल के आगाज पर दिन भर जंगलों में जश्न व खुशिया मनाई।

चंद्रशेखर सिंह
अलीगंज, जमुई     |     01/01/2018, सोमवार

Post Top Ad -