
Gidhaur.com अलीगंज (जमुई):-जिले के अलीगंज प्रखंड के पांच किलोमीटर जंगल किनारे बसे कोदवरिया पंचायत अंतर्गत मध्य विधालय हिलसा कोदवरिया को नव उच्च विधालय का दर्जा वर्ष 2015 में भले ही मिल गया है।लेकिन छात्रों को उच्च शिक्षा देने के लिए एक भी शिक्षक पदस्थापित नही किये जाने से पठन पाठन बाधित है। नवम वर्ग के छात्र अभिषेक कुमार,सोनु कुमार,रोहित कुमार, विक्रम कुमार ,छाञा रिकी कुमारी,सोनी कुमारी ने बताया कि विद्यालय में उच्च विद्यालय मे शिक्षा देने के लिए एक भी शिक्षक नही रहने से पठन पाठन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,और टियुसन का सहारा पढ़ने को मजबूर हैं ।अभिभावक बालेशवर यादव,मुन्ना सिंह,दिनेश सिंह,सुरेन्द्र विंद,ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि हाईस्कूल का दर्जा दो वर्ष पूर्व भले मिल गया है लेकिन एक भी शिक्षक नही रहने से बच्चों को पढ़ने में काफी दिक्कत हो रही है।विद्यालय प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि नवम वर्ग में 45 छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है।लेकिन माध्यमिक में एक भी शिक्षक नहीं रहने से पठन पाठन नही हो पा रहा है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी विधानंद सिंह ने बताया कि शिक्षकों की कमी है। जल्द शिक्षक भेजे जायेगे।
(चन्द्रशेखर सिंह)