
[गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा] :- व्हाट्सप और फेसबूक पर नववर्ष के शुभकामना भरे संदेश, बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते छोटे-छोटे बच्चे, सर्द हवाएं और नववर्ष के जश्न में झूमते गिद्धौर वासी..जी हां कुछ ऐसा ही नजारा नववर्ष की देर संध्या तक गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मौरा, सेवा, कोल्हुआ, रतनपुर आदि पंचायतों में देखने को मिला। नववर्ष का उमंग कड़ाके की ठंड पर भारी पड रहा था। गिद्धौर के पूर्वी बहियार, बंधौरा पहाड़, सेवा बांध, गिद्धौर डैम, मौरा ढिबरि, आदि तमाम पिकनिक स्पाॅट पर लोग अपने अपने पसंद के भोजन का लाभ उठाते देखे गए। वहीं इन पिकनिक स्पाॅट पर ठंड से बचने के लिए जलावन की भी अप्रबंधिक व्यवस्था की गई थी।

कहीं कहीं लोग पिकनिक स्पाॅट पर जौली मूड में आग सेंकते भी नजर आए। मौरा ढिबरी के पिकनिक स्पाॅट पर मौजूद मौरा पंचायत निवासी चन्दन झा, प्रवीण कुमार, अमीषा कुमारी, इन्दु देवी, पूनम झा, ऋषभ कुमार, रन्जु देवी, श्रुति माई, गिरिश झा, प्रिन्सी कुमारी आदि लोगों ने बताया कि साल भर के इस दिन में मस्ती का कोई भी मौका हमलोग गँवा ना नही चाहते, इसलिए इस चिलचिलाती ठंड में भी खाद्य पदार्थ और उपयोगुक्त जलावन की व्यवस्था कर हमलोग नववर्ष के जश्न को अपने स्तर से सेलीब्रेट कर रहे हैं।

*जम के हुई दूध और मिठाई की बिक्री*
इधर गिद्धौर बाजार में नववर्ष की सुबह से ही खाद्य पदार्थ एवं सुधा दूध, की बिक्री ने रफ्तार पकड़ लिया था। गिद्धौर बाजार स्थित तीन सुधा दूध के ऐजेन्सियों में 432 लीटर दूध की बिक्री हुई। दूध के साथ साथ पनीर और मिठाईयां की भी जम के खरीददारी हुई।

*मीट दुकानों पर भी टीके रहे लोग*
गिद्धौर के दोनों मीट दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ देखी गई। लोग अपनी इच्छा से मीट, मछली, चिकेन, अंडा आदि खरीददते देखे गये। नववर्ष पर मांश पदार्थों की जमकर बीक्री होने से विक्रेताओं को भी चांदी काटने का अवसर प्राप्त हुआ।

*गिद्धौर का सब्जी मंडी भी था सराबोर*
मीट मछली से अधिक खरीददारों की संख्या गिद्धौर बाजार में सजी फूलगोभी, और मटर छीम्मी की देखी गई। साथ ही ठंड में चटनीका स्वाद लेने के लिए टमाटर व धनिया पत्ता की भी जम के खरीददारी हुई।
गिद्धौर के दोनों मीट दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ देखी गई। लोग अपनी इच्छा से मीट, मछली, चिकेन, अंडा आदि खरीददते देखे गये। नववर्ष पर मांश पदार्थों की जमकर बीक्री होने से विक्रेताओं को भी चांदी काटने का अवसर प्राप्त हुआ।

*गिद्धौर का सब्जी मंडी भी था सराबोर*
मीट मछली से अधिक खरीददारों की संख्या गिद्धौर बाजार में सजी फूलगोभी, और मटर छीम्मी की देखी गई। साथ ही ठंड में चटनीका स्वाद लेने के लिए टमाटर व धनिया पत्ता की भी जम के खरीददारी हुई।
*मंदिरों में पूजा अर्चना करते दिखे लोग*
नववर्ष के अहले सुबह से ही गिद्धौर के महावीर मंदिर, पंचमंदिर, दुर्गा मंदिर, बाबा बूढानाथ मंदिर आदि तमाम मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। सभी लोग नववर्ष के आरंभ में अपने परिवार व परिजनों के सलामती की दुआ करते दिखे।
नववर्ष के अहले सुबह से ही गिद्धौर के महावीर मंदिर, पंचमंदिर, दुर्गा मंदिर, बाबा बूढानाथ मंदिर आदि तमाम मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। सभी लोग नववर्ष के आरंभ में अपने परिवार व परिजनों के सलामती की दुआ करते दिखे।
*मनचलों पर थी प्रशासन की नजर*
गिद्धौर में एक ओर जहाँ सभी लोग नये साल के जश्न में विभोर थे, वहीं दूसरे ओर पूलिस प्रशासन की गाड़ी गश्ती करते हुए सक्रिय मोड में नजर आई ताकि कोई भी असामाजिक तत्व नये साल के जश्न में विघ्न उत्पन्न न कर सके।
गिद्धौर में एक ओर जहाँ सभी लोग नये साल के जश्न में विभोर थे, वहीं दूसरे ओर पूलिस प्रशासन की गाड़ी गश्ती करते हुए सक्रिय मोड में नजर आई ताकि कोई भी असामाजिक तत्व नये साल के जश्न में विघ्न उत्पन्न न कर सके।
*सूर्य देवता के नहीं हुए दर्शन*
नए साल के प्रथम दिन घने कोहरे और मौसम में कपकपीं के वजह से धूप नहीं देखी गई। धूप की अनुपस्थिति में नववर्ष का मजा थोड़ा किरकिरा रह गया। दिन के तकरीबन 2:30-3:00 बजे के आ पास हल्की सी धूप की झलक भी दिखी पर कुछ ही क्षणों में मौसम बिल्कुल वैसा ही रहा जैसा पहले था।
नए साल के प्रथम दिन घने कोहरे और मौसम में कपकपीं के वजह से धूप नहीं देखी गई। धूप की अनुपस्थिति में नववर्ष का मजा थोड़ा किरकिरा रह गया। दिन के तकरीबन 2:30-3:00 बजे के आ पास हल्की सी धूप की झलक भी दिखी पर कुछ ही क्षणों में मौसम बिल्कुल वैसा ही रहा जैसा पहले था।
*कोहरे की आगोश में थी सड़कें*
घने कोहरे की वजह से सडकों पर गाड़ियाँ की रफ्तार पर ब्रेक लग गया था। कोहरा इतना घना था कि महज 50 मीटर की दूरी तक भी देख पाना आंखों को तकलीफ पहुँचाने के बराबर था।
घने कोहरे की वजह से सडकों पर गाड़ियाँ की रफ्तार पर ब्रेक लग गया था। कोहरा इतना घना था कि महज 50 मीटर की दूरी तक भी देख पाना आंखों को तकलीफ पहुँचाने के बराबर था।
एक शब्द में यदि कहा जाए तो मिला जुलाकर गिद्धौर में नववर्ष का पहला दिन गिद्धौर वासियों को काफी सारे पल यादगार बने। अब देखना यह है कि विकास के नजरिए से यह नववर्ष गिद्धौर को क्या सौगात देती है।
(न्यूज डेस्क)
www.gidhaur.com | 02/01/2018(मंगलवार)
(न्यूज डेस्क)
www.gidhaur.com | 02/01/2018(मंगलवार)