जमुई की कमान संभालने आए नए एसपी जगुनाथरेड्डी ने किया पद ग्रहण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 4 जनवरी 2018

जमुई की कमान संभालने आए नए एसपी जगुनाथरेड्डी ने किया पद ग्रहण

Gidhaur.com (जमुई) : 5 जनवरी को एक ओर जमुई के एसपी जयंतकान्त की विदाई के बाद गुरूवार को जमुई के नए आईपीएस के रूप में नगर गया से आए युवा एसपी जगन्नाथ जलारेड्‌डी ने जमुई के आरक्षी अधीक्षक का पदभार लिया। नए आईपीएस का पदभार देने के लिए निवर्तमान एसपी जयंतकान्त भी वहाँ मौजूद थे।
समाहरणालय के समक्ष एसपी कार्यालय के पास नए आईपीएस के पहुंचते ही बीएमपी के जवानों ने उन्हें गार्ड आॅफ ऑनर दिया।

नए आईपीएस की पहली प्राथमिकता माओवादियों का सफाया
अपने कार्य को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले जगुनाथरेड्डी नगर गया से आए, नए युवा आईपीएस जमुई आईपीएस का पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि माओवादियों और बढ़ते अपराध को खत्म करना और समस्त जिला वासियों की सुरक्षा प्रदान करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। जमुई को नक्सल मुक्त जिला बनाने के लिए जिले वासियों के सहयोग की ज़रूरत है। साथ ही मीडिया कर्मियों व जनप्रतिनिधियों से भी प्रशासन को सहयोग करने की बात कही।
मीडियाकर्मियों द्वारा और आगे पूछे जाने पर उन्होनें कहा कि पहले अपने अधिकारियों के साथ बैठक कर यहां की हालात से वाकिफ होने के बाद व सारी विधिव्यवस्था को समझने के बाद उसका निराकरण करेंगे। वहीं आगे उन्होंने बताया कि नक्सलियों से मुकाबला करने के लिए हमारे पास सीआरपीएफ, एसटीएफ, कोबरा बटालियन व जिला पुलिस है। सबके साथ मिलकर बैठक कर नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर  निवर्तमान एसपी जयंत कांत, एसडीपीओ नेसार अहमद साह, डीएसपी ए.के. द्विवेदी सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

मो. अंजुम आलम
जमुई     |      04/01/2018, गुरुवार

Post Top Ad -