Gidhaur.com(चकाई) :- बुधवार को बसपा नेताओं द्वारा चकाई प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में सावित्री बाई फुले की जयंती मनाने के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदय नारायण चौधरी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बिहार, विशिष्ट अतिथि सह अराजक संगठन के नेता अरुण गुप्ता एवम् दामोदर गौप द्वारा अपने संबोधन के दौरान हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी किये जाने से भड़के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं बजरंगदल के सैकड़ो नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उक्त तीनों नेताओं का जयप्रकाश चौक पर पुतला दहन किया।
इस मौके पर अभाविप नेता व पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र राय ने कहा कि यह हमारी आस्था पर चोट है जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । वही पुतला दहन में शामिल नेता एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी जमुई के कौशल किशोर एवम पुलिस अधीक्षक से अविलंब उपरोक्त नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की ताकि सामाजिक सौहार्द बना रहे।
इस मौके पर अभाविप नेता व पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र राय ने कहा कि यह हमारी आस्था पर चोट है जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । वही पुतला दहन में शामिल नेता एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी जमुई के कौशल किशोर एवम पुलिस अधीक्षक से अविलंब उपरोक्त नेताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की ताकि सामाजिक सौहार्द बना रहे।

वही अभाविप नेता कृष्ण गोपाल राय ,कृष्ण कुमार गुप्ता,बजरंग दल नेता नीतीश कुमार ने कहा कि जब तक उनलोगों पर कार्यवाही नहीं होती तब तक हमारा आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा।
मौके पर तुषार दुबे ,अमरनाथ तिवारी ,गोरव गुप्ता ,महेश राय ,सेजल कुमारी सहित सैकड़ो कायर्कर्ता मौजूद थे।