जब मंच से उठकर दर्शकों के बीच जा बैठे पूर्व मंत्री - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 20 दिसंबर 2017

जब मंच से उठकर दर्शकों के बीच जा बैठे पूर्व मंत्री

Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : गिद्धौर के लोगों की बातें भी निराली है। एक राज रियासत के तौर पर अपने आप में वृहद् इतिहास समेटे इस धरती के लोगों का खेल के प्रति सदैव से ही विशेष आकर्षण रहा है। दिसंबर माह के पहले सप्ताह में गिद्धौर के कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम मैदान में ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। स्थानीय निवासी दामोदर रावत के सौजन्य से आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट का यह सातवां वर्ष था। श्री रावत झाझा विधानसभा का सूबे में लगातार चार बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके अलावा इस दौरान समाज कल्याण, भवन निर्माण एवं पीएचईडी मंत्रालयों का कार्यभार भी संभाल चुके हैं एवं वर्तमान में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में पार्टी को मजबूती प्रदान करने में लगे हैं।

इस वर्ष के फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन 6 दिसंबर को हुआ। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार उद्घाटनकर्ता के रूप में खेल, युवा एवं कला-संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि का आगमन होना था लेकिन अपरिहार्य कार्यवश वो नहीं आ सके। ऐसे में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री दामोदर रावत एवं विशिष्ठ अतिथि चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने उद्घाटन की सारी औपचारिकताएं पूरी की।
टूर्नामेंट का पहला मुकाबला हैदराबाद और आसनसोल के बीच खेला गया। इस दौरान सभी गणमान्य कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम के मंच की शोभा बढ़ा रहे थे। दर्शकों की भीड़ से खचाखच भरे मैदान में मैच शुरू हुए कुछ ही देर बीते थे कि पूर्व मंत्री दामोदर रावत मंच से उतर नीचे आने लगे। ऐसे में सभी अवाक् रह गए। लेकिन श्री रावत मंच के नीचे दाहिनी ओर बने पत्रकार दीर्घा में जाकर बैठ गए जहाँ से उन्होंने टूर्नामेंट के उद्घाटन के पहले मैच का अंत तक आनंद उठाया। वो बीच-बीच में अगल-बगल बैठे लोगों से बातें भी करते रहे।

बता दें कि उद्घाटन की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्हें फुटबॉल के प्रति अपने गहरे लगाव के बारे में बताया था जो उनके इस गतिविधि से शत प्रतिशत हकीकत बयां कर रहा था। जहाँ पूर्व मंत्री ने दर्शकों के बीच पत्रकार दीर्घा में बैठकर मैच का लुत्फ़ उठाया वहीँ इस दौरान विशिष्ठ अतिथि चकाई के पूर्व विधायक सुमित सिंह सहित अन्य गणमान्य मंच पर उपस्थित रहे एवं खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

Post Top Ad -