Gidhaur.comअलीगंज (जमुई):-बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट ) के सम्मानित अध्यक्ष काॅ रामबली प्रसाद एवं महासचिव प्रेमचन्द कुमार सिन्हा को स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा वार्ता हेतु बुलाकर गिरफ्तार करने की कार्रवाई को टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोप गुट) जमुई तीखी निन्दा करते हुए सरकार के इस कपटपूर्ण साजिश एवं तानाशाही के खिलाफ मंगलवार को जिला कमिटी की एक बैठक अलीगंज बाजार में जिलाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में किया गया। एक निंदा प्रस्ताव पारित कर सरकार के इस निरंकुश रवैये पर कड़ी आपत्ति जताई,और सरकार से गिरफ्तार नेताओं को अविलंब बिना शर्त्त रिहाई की मांग किया है। नही तो संघ जिले के सभी प्रखंडों में धरना व आंदोलन करने को बाध्य होगा। संघ के जिला मीडिया प्रभारी राजेश कुमार ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के ए एन एन एम आर के न्यायपूर्ण माँग के लिए शांति पूर्ण तरीके से चल रहा आन्दोलन को दमन करने का साजिश है। सरकार सभी श्रमिक वर्गों के हक को और यहां तक की न्यायालय के फैसलों को भी अपने दमन के जरिए दबाना चाह रही हैl लेकिन बिहार का श्रमिक वर्ग इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगाl हम दमन से डरने वाले नहीं हैं lसड़क से लेकर न्यायालय तक हमारी लड़ाई और तेज होगीl बैठक में संघ के नेता नुनेश्वर गुप्ता, अंजीव यादव,सरजीत कुमार, विश्व बंधू, विमल कुमार पंकज कुमार,तजीन फातमा, नमिता सिंह समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।
(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 19/12/2017 (मंगलवार)
www.gidhaur.com