अलीगंज : नियोजित शिक्षको की बैठक आयोजित, अपनी मांगो को लेकर करेंगे आंदोलन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 19 दिसंबर 2017

अलीगंज : नियोजित शिक्षको की बैठक आयोजित, अपनी मांगो को लेकर करेंगे आंदोलन

Gidhaur.comअलीगंज(जमुई):- प्रखंड के अलीगंज बाजार में मंगलवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिला सचिव जवाहर प्रसाद यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार के आह्वान पर हाईकोर्ट के फैसले समान काम के बदले समान वेतन को लागु करने तथा राज्य सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर एस एल पी को वापस लेने की मांग को लेकर चरणबदध आंदोलन करने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी नियोजित शिक्षक एकजुट होकर तैयार रहें।सरकार की मंशा हम सभी नियोजित शिक्षको के प्रति उदासीन व दो रंगी नीति अपनायी जा रही हैऔर हम लोगों को अपने हक व अधिकार से वंचित किया जा रहा है।
जिला सचिव ने बताया कि 24 दिसम्बर को प्रखंड मुख्यालय में पुतला दहन एव 6 जनवरी को चक्का जाम एवं बिहार बंद एवं विधायक मंत्री, मुख्यमंत्री का घेराव किया जायेगा तथा 1 फरवरी को सामुहिक हड़ताल किया जायेगा। मौके पर प्रखंड सचिव संजय कुमार, मिडिया प्रभारी सतीशचंद्र यादव, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ ठाकुर, संयुक्त सचिव अजय पासवान, त्रिपुरारी प्रसाद सहित बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षक उपस्थित थे।

चन्द्रशेखर सिंह
अलीगंज | 19/12/2017(मंगलवार)

Post Top Ad -