अलीगंज : बिजली बिल बकाया होने से कटा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का कनेक्शन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 20 दिसंबर 2017

अलीगंज : बिजली बिल बकाया होने से कटा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का कनेक्शन


Gidhaur.com (अलीगंज, जमुई) : बिजली बिल चुकता नही होने की वजह से अलीगंज के इस्लामनगर में स्थापित कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय का कनेक्शन बिजली विभाग द्वारा विगत 4-5 दिनों से काट दिया गया है। जिससे आवासीय विद्यालय में अंधेरा छाया है। वार्डन मनु भारती ने बताया कि चार दिन पहले विभाग के कर्मी के द्वारा बिजली तार काट दिया गया है जिससे विद्यालय में छात्राओं को पानी के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

विद्यालय आवासीय में रह रहीं छात्रा खुशबू , सुषमा, माधुरी, नेहा ने बताया कि पिछले 4-5 दिनों से विद्यालय में बिजली नही है जिससे पठन-पाठन के साथ पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं विद्यालय संचालक सह एचएम श्याम कुमार ने बताया कि विद्यालय का बिजली बिल बकाया है, जिससे बिजली काट दिया गया है। बकाया राशि का जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा। वही जेई आभा कुमारी ने बताया कि पांच महीनों से बिल भुगतान नही किया गया है, जिस वजह से बिजली कटी होगी।

चंद्रशेखर सिंह 
अलीगंज, जमुई      |       20/12/2017, बुधवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad -