
Gidhaur.com (चकाई) :-चकाई -देवघर मुख्यमार्ग पर सीआरपीएफ कैम्प के समीप जमुई से आयी उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को ए एस आई अरुण कुमार के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक शराब की धड़पकड़ के लिए वाहन जांच अभियान चलाया गया।ए एस आई ने बताया की झरखंड के देवघर जिले से शराब की खेप आने की गुप्त सूचना के आधार पर यह विशेष जांच अभियान चलाया गया।इस दौरान करीब दो दर्जन से अधिक छोटे एवं बड़े वाहनो की जांच की गयीं।
उन्होंने ने बताया कि सप्ताह में एक बार चेकनाका के समीप शराब की धड़पकड़ के लिए जांच अभियान चलाया जायेगा। मौके पर सत्यदेव राय,रामचंद्र सिंह,सचिन राय, अरविंद सिंह उपस्थित देखे गए ।
(सुधीर कुमार यादव)
चकाई | 12/12/2017 (मंगलवार)
Edited by- Abhishek Kumar Jha