जमुई की दुकानें अभी भी बंद, धरने पर डटे व्यवसायियों से मिले सांसद चिराग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 13 दिसंबर 2017

जमुई की दुकानें अभी भी बंद, धरने पर डटे व्यवसायियों से मिले सांसद चिराग

Gidhaur.com (जमुई) :-  पहले जिले के दिव्यांग, फिर सांसद और अब आम जनता से दुर्व्यवहार। जी हाँ, कुछ ऐसा ही आलम है हमारे जमुई का जहां अपनी मांगों के समर्थन में जिला व्यवसायी संघ और चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने गए लोगों सहित पत्रकारों से जिलाधिकारी का दुर्व्यवहार अब तूल पकड़ता जा रहा है।
विरोध में संघ के आह्वान पर एक दिन का जमुई बंद अब तीन दिन कर दिया गया है सोमवार, मंगलवार और बुधवार को शहर की सभी दुकाने पूर्ण रूप से बंद रहेगी। जिले में चारों तरफ डीएम द्वारा दुर्व्यवहार की आलोचना भ्रत्सना हो रही है।
सुनिये सांसद की
मामले को गंभीरता से लेते हुए जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को व्यवसायी संघ द्वारा दिया जाने वाला ज्ञापन मैं खुद मुख्यमंत्री को फिर से जिलाधिकारी के रवैये से अवगत कराते हुए अपने पत्र के साथ सौपूंगा। जमुई जिलाधिकारी का हिटलरशाही रवैया अब बर्दास्त से बाहर है इसके बाद भी जरूरत पड़ी तो मैं खुद मुख्यमंत्री से समय लेकर जमुई व्यवसायी संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ मिलकर उन्हें सारे मामले से अवगत कराउंगा।

(अर्जुन अर्णव)
जमुई | 13/12/2017 (बुधवार)
Edited by-Abhishek Kumar Jha
www.gidhaur.com

Post Top Ad -