Gidhaur.com (पटना) : उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत बिहार के कैमूर जिले के कुदरा थाना के खनेटी ग्राम के रहने वाले राणा प्रताप सिंह ने 18 वी राष्ट्रीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता में 300 मीटर राईफल शूटिंग स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर बिहार का मान बढाया है.
राणा ने इस से पूर्व यू.पी. पुलिस के वार्षिक खेल स्पर्धा में भी 300 मीटर राईफल शूटिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया था.
ओलंपिक खेलो में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने की चाहत रखने वाले राणा बेहद ही कठिनाइयो के साथ अपने मजिल को प्राप्त किया है.
पटना के नयाटोला अवस्थित गुरु डॉ. एम. रहमान के गुरुकुल अदाम्या अदिति गुरुकुल से सफ़र की शुरुआत करने वाले इस बिहारी लाल ने गुरु रहमान और निदेशक मुन्ना जी को अपनी सफलता का श्रेय दिया है. राणा को उसके इस स्वर्णिम सफलता पर पूर्व खेल मंत्री विनय बिहारी व सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भी बधाई दी है.
अनूप नारायण
पटना | 13/12/2017, बुधवार