चकाई : विधायक ने किया चार स्कूलों का निरीक्षण, व्यवस्था अनियमित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 12 दिसंबर 2017

चकाई : विधायक ने किया चार स्कूलों का निरीक्षण, व्यवस्था अनियमित

Gidhaur.com (चकाई) : चकाई विधायक सावित्री देवी ने सोमवार को चकाई बाजार स्थित चार विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की अनियमितता पायी गयी।विधायक ने सबसे पहले परियोजना बालिका प्लस टू हाई स्कूल पहुँची जहाँ एच एम सूर्यकांत ठाकुर विद्यालय के काम से जिला मुख्यालय गये थे।15 शिक्षकों में रश्मी कुमारी,वीणा कुमारी,डेजी कुमारी,सोनू कुमारी,अजय कुमार,अरुण यादव,मनोज कुमार,क्रांति कुमार सहित नो शिक्षक उपस्थित थे।जबकि 6 शिक्षक सीएल पर थे।शिक्षकों ने विधायक के समक्ष विद्यालय में पेयजल संकट तथा शौचालय के बिना हो रही असुविधा से निजात दिलाने की मांग की हैं।विधायक ने इस दिशा में शीघ्र करवाई की बात कही है।वही विधायक ने कन्या विद्यालय पहुँची तो वहां एक भी छात्र-छात्रा उपस्थित नही थे।एच एम हेलेन हेम्ब्रम ने विधायक को बताया कि नामांकित 243 में 137 छात्र आज उपस्थित थे लेकिन मध्याह्न भोजन खाने के बाद सभी छात्र डेढ़ बजे ही चले गये।10 शिक्षक में 8 ही उपस्थित थे।वही आदर्श मध्य विद्यालय पहुचने पर विधायक ने पाया कि 18 में 6 शिक्षक डेढ़ बजे ही स्कूल से चले गये थे।वही एच एम लक्ष्मी प्रसाद मोदी सूचना देकर जिला मुख्यालय गये थे।
 
वही विधायक कस्तूरबा विद्यालय भी गयी तथा छात्राओं से बात चीत कर कमरे एवं भोजन का निरीक्षण किया,जहाँ 100 छात्राओं में 96 उपस्थित थी।वार्डन सुषमा केरकेटटा ने विधायक को बताया कि विद्यालय में पेयजल की घोर किल्लत है।विधायक ने विद्यालय की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।मौके पर विजयशंकर यादव,नुन्धन शर्मा,कृष्णगोपाल साह, राजेन्द्र यादव,लक्ष्मण पंडित,सातो राय, गौतम कुमार,शिवनारायण यादव,बालमुकुंद राय कारू यादव आदि लोग मौजूद थे।
(सुधीर कुमार यादव)
चकाई | 12/12/2017 (मंगलवार)
Edited by-Abhishek Kumar Jha 

Post Top Ad -