
Gidhaur.com अलीगंज (जमुई) । जिले के अलीगंज प्रखंड के नवादा सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित आढा गांव में रविवार को मेक्सीमैक्स डेनटल क्लिनिक का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. जफर इमाम ने विधिवत फीता काटकर किया।शुभारंभ के बाद बीडीओ इमाम ने बताया डेनटल क्लिनिक खुलने से प्रखंडवासियो को काफी सहुलियत होगी।साथ ही अब दांत से पीड़ित रोगियों को नवादा और पटना नही जाने जरूरत पड़ेगा। डेनटल सर्जन डॉ इफतेखार हसन ने बताया कि अब लोगों अपने दाँत की इलाज के लिए कहीं जाने जरूरत नही है।उनके दाँत की हर प्रकार की समस्याओं का समाधान आधुनिक तरीके किया जायेगा।वहीं डॉ मो राशीद ने बताया कि यह क्लिनिक जल्द ही मेक्सीमै क्स फैमली केयर अस्पताल में बदल जायेगा।और यहाँ आख में मोतियाबिन का आपरेशन किया जायेगा।
वहीं डॉ हाफी मो फखरूदीन ने बताया कि अलीगंज में डेनटल चिकित्सक नही रहने से लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता था।अब यहाँ डेनटल क्लिनिक खुल जाने से प्रखंड वासियो को आराम होगी।वही ग्रामीण मो हसीबूरहमान ने बताया कि दांत के डॉक्टर नही रहने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को काफी परेशानियाँ होती थी जो अब दुर होगी।

मौके पर डा आरीफ ,मो गाजीबलाल,डा सोहैल,मो साविर इनामी ,मो अनवर इकबाल,मो हसन,नरेश प्रसाद,इकराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व गणमान्य लोग मौजूद थे।
(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 11/12/2017 (सोमवार)
Edited by- Abhishek Kumar Jha