विकास कार्यों से वंचित हैं गिद्धौर के कई पंचायत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 18 दिसंबर 2017

विकास कार्यों से वंचित हैं गिद्धौर के कई पंचायत

Gidhaur.com | अभिषेक कुमार झा   |  प्रखंड के 8 पंचायतों में से 4 पंचायत के मुखिया द्वारा अभी तक वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के खाते में पंचायत से पैसा स्थानांतर नही किया गया है। इन पंचायतों में सेवा, मौरा, पतसन्डा और कोल्हुआ पंचायत के मुखिया भी शामिल हैं। लिहाजा चारों पंचायत में अभी तक सात निश्चय योजना के कार्य का श्री गणेश होना शेष है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड वार्ड संघ के सचिव डब्लू पंडित ने बताया कि अब तक पूरे प्रखंड में टोटल 56 वार्ड चयनित है जिसमें 7 वार्ड को, मुखिया और पंचायत सचिव षडयंत्र के तहत विवाद बनाकर वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति गठन के बावजूद उसमें ग्रामीणों के द्वारा वार्ड सचिव चयन पर अवैध ढंग से गठन  को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास आवेदन दिलाये हुए है, जिसपर ना ही कोई विचार किया जा रहा है और ना ही पुनर्गठन के बारे कोई सक्रिय प्रक्रिया नजर आ रही है। यही कारण है कि बैंक खाता खुलने में निष्क्रियता दिख रही  है ।
पाठकों को जानकारी से अवगत करते चलें कि प्रखंड में मात्र 11 वार्ड में सात निश्चय योजना के तहत गली नली का काम चल रहे है जिसमें सबसे ज्यादा गंगरा के 5 वार्ड में, पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के 4 वार्ड में, कुँधुर और रतनपुर पंचायत के 1 वार्ड में काम चल रहा है। जबकि गिद्धौर के उत्क्रमिक मध्य विद्यालय पतसंडा के बगल से बहने वाली गंदी नाली वार्ड में हो रहे विकास कार्यों की दास्तां बयान कर रही है।
www.gidhaur.com | 18/12/2017 (सोमवार)

Post Top Ad -