अलीगंज : निजी नर्सिंग होम जाकर एसएमओ ने किया चिकित्सकों से पुछताछ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 17 दिसंबर 2017

अलीगंज : निजी नर्सिंग होम जाकर एसएमओ ने किया चिकित्सकों से पुछताछ

Gidhaur.com (अलीगंज) : जिले के अलीगंज प्रखंड के नवादा सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित चलाये जा रहे आरोग्य सेवा सदन के नाम से निजी नर्सिंग होम में जमुई के अपर चिकित्सा पदाधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने जाकर चिकित्सक से  पुछताछ किया।

उन्होंने ने बताया कि कुछ ग्रामीणों की शिकायत मिली थी कि इस नर्सिंग होम में प्रसव कार्य व आपरेशन आदि बिना डिग्री धारी चिकित्सक के द्वारा कराया जाता है। उन्होंने ने बताया कि निजी नर्सिंग हिम बिना पंजीकरण किये चलाना पूर्ण रूप अवैध है। साथ ही प्रसव कार्य करवाना गंभीर बात है। इस संबंध में सिविल सर्जन को जानकारी दिया जायेगा।

बता दें कि अलीगंज में एक भी नर्सिंग होम पंजीकृत नही है। कई ऐसे क्लिनिक खुले हैं और उसके दरवाजे बड़े डिग्री धारी चिकित्सक एमबीबीएस एवं सर्जन के नाम लगा है लेकिन झोलाछाप चिकित्सक के द्वारा ही आपरेशन व प्रसव कार्य करवाया जा रहा है। थोड़ी सी चूक होने पर मरीजों को खामियाजा भुगतना पड़ता है। असमय ही मौत के गाल में समा जा रहे हैं। नर्सिंग होम संचालक व चिकित्सक एस. कुमार से घंटों पुछताछ किया गया।

इधर निजी नर्सिंग होम में जांच-पड़ताल होने से खलबली मचा हुआ है। मौके पर डॉ. बी. एन. प्रसाद, अलीगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बी. के. राय, बीसीएम संतोष सिंह सहित कई  लोग मौजूद थे।

चन्द्रशेखर सिंह
अलीगंज    |     17/12/2017, रविवार

Post Top Ad -