चकाई : बीईओ की मनमानी के खिलाफ शिक्षकों ने की बैठक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 17 दिसंबर 2017

चकाई : बीईओ की मनमानी के खिलाफ शिक्षकों ने की बैठक


Gidhaur.com  | चकाई   : प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामस्वरूप प्रसाद द्वारा किए जा रहे नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान में मनमानी को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ चकाई इकाई द्वारा स्थानीय बीआरसी चकाई में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जयप्रकाश पासवान ने की। जिसमें नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान में लगातार मिल रही विसंगतियों की शिकायत के मद्देनजर चर्चा की गई एवं चकाई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शिक्षकों के वेतन भुगतान में मनमानी को लेकर चर्चा की गई।

मौके पर शिक्षकों ने विगत कई माह से मिल रहे वेतन में गड़बड़ी की शिकायत को संघ से अवगत कराया गया। शिक्षकों ने कहा कि पिछले कुछ माह से वेतन में ज्यादा विसंगति हो रही है जिसमें सुधार के लिए चकाई शिक्षा अधिकारी से कई बार गुहार लगा चुके हैं। फिर भी इसमें सुधार नहीं किया जा रहा है। वही संघ के जिला अध्यक्ष संजीव कौशिक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड के अनेक शिक्षकों के वेतन में लगातार गड़बड़ी की जा रही है जिसे सुधार नहीं किया गया तो चकाई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामस्वरूप प्रसाद के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वही संघ के प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश पासवान ने कहा कि बिना पर्याप्त कारण के शिक्षकों को वेतन रोककर चकाई बीईओ द्वारा शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो शिक्षको का आक्रोश फूट पड़ेगा और इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रमोद कुमार, सुरेश चंद्र यादव, उमेश दास, नीरज कुमार पांडेय, रंजीत यादव, संजय चौधरी, अरशद आजाद, उमेश चंद्र वर्मा, सुजीत कुमार, नंद किशोर कुमार, लालधारी यादव सहित दर्जनों शिक्षकों ने बैठक में भाग लिया। 

श्याम सिंह तोमर
चकाई |17/12/2017(रविवार)

Post Top Ad -