
Gidhaur.com (चकाई): प्रखंड के एस के प्लस टू हाई स्कूल में सोमवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश पासवान की अध्यक्षता में हुई।बैठक में नियोजित शिक्षकों के पांच माह से बकाये वेतन एवं सरकारी विद्यालय में ससमय नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के 28 दिसम्बर को लक्ष्मीपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम को घेराव कर मांगो से अवगत कराने का निर्णय लिया गया है।।संघ के जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक ने कहा कि सरकार के शिक्षक विरोधी नीति के कारण आज जिले के नियोजित शिक्षक पांच माह से वेतन नही मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर है।वही बच्चों को समय पर पुस्तक नही मिलने के कारण सरकार के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर भी ग्रहण लग रहा है।वेतन भुगतान में भी विभागीय पदाधिकारी सवेंदनहीन बने हुए है।प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश पासवान ने कहा कि अपनी बाजिब मांगो को मुख्यमंत्री तक पहुचाने के लिए प्रखंड के सैकड़ों शिक्षक 28 को अवकाश लेकर लक्ष्मीपुर कूच करेंगे ।मौके पर प्रमोद कुमार,उमेश दास, अवधकिशोर राम,सुरेश साह, इम्तियाज आलम,सुरेश चंद्र यादव,तरुण मिश्रा,बबलू दुवे,संजय साह, राहुल कुमार,विजय ठाकुर,वीरेन्द्र दास, पुलिस वर्मा,रंजीत आजाद,नकुलदेव पासवान,सलेश चौधरी, सुधीर ठाकुर सहित आदि लोग मौजूद थे
चकाई | 25/12/2017 (सोमवार)
Edited by- Abhishek Kumar Jha