Gidhaur.com (बटिया/सोनो) : बरनवाल समाज के प्रणेता भगवान अहिवरन जी महाराज की जयंती बरनवाल संघ सोनो के द्वारा संत जेवियर्स स्कूल, सोनो के मैदान में धुमधाम से मनाया गया. सर्वप्रथम महाराजा अहिवरन की शोभा यात्रा निकाली गई. इसके बाद महाराजा अहिवरन के चित्र पर अतिथियों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करते हुए द्विप प्रज्वलित एवं फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसके पुर्व स्थानीय बालिकाओं के द्वारा नृत्य व संगीत गान प्रस्तुत किया गया तथा बरनवाल संघ सोनो के द्वारा बरनवाल मिलन समारोह आयोजित की गई. जिसमें दुर-दराज से आए मुख्य अतिथियों को फुल माला पहनाकर एवं वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वैश्य समाज बिहार प्रदेश के महामंत्री अशोक बरनवाल ने कहा कि बरनवाल समाज अपने आदि गुरु की जयंती प्रत्येक वर्ष देश के विभिन्न शहरों में मनाने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों को भी करते हैं. महामंत्री सह झामुमो नेता ओंकार नाथ बरनवाल ने कहा कि समाज के लोगों में आपसी एकता का होना अति आवश्यक है, तभी समाज के लोगों को हरदम सामाजिक सहयोग मिलता रहता है. उन्होंने कहा कि एकजुटता ही सबसे बड़ी ताकत होती है और आज साफ दिखाई दे रहा है कि बरनवाल समाज एकजुट है. हमें अपने समाज में शिक्षा के महत्व को समझने की आवश्यकता है, तभी हमारा समाज शिक्षा के साथ व्यवसाय में भी फल-फुल सकता है. उन्होंने कहा कि समाज को सरकार ओबीसी में जोड़कर उसका अधिकार देना चाहिए. क्योंकि देश की विकास में बरनवाल समाज ने हमेशा सक्रिय योगदान दिया है. समाज के युवाओं के साथ महिलाएं भी सक्रिय रूप से समाज हित में कार्य करें ताकि समाज का परचम हर छेत्र में लहरा सके.
प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश बरनवाल ने कहा कि महाराजा अहिवरन की जयंती पुरे देश में धुम-धाम से मनाई जाती है. लेकिन जमुई जिला अंतर्गत सोनो के बरनवाल समाज के द्वारा मनाए जा रहे इस जयंती समारोह से यहां के समाज का शुभ संकेत है. उन्होंने कहा कि समाज के युवा वर्ग को इनकी जानकारी होना अति आवश्यक है. झारखंड प्रदेश के तिसरी गांव निवासी सह समाज सेवी लक्ष्मण बरनवाल ने कहा कि बरनवाल समाज पिछड़ा जरुर है. लेकिन वर्तमान में समाज के युवाओं ने बरनवाल समाज को उस मुकाम पर पहुंचाया है जिसके बल बुते समाज की निंव मजबुत होती जा रही है. झारखंड प्रदेश के महिला अध्यक्ष पुनम बरनवाल ने समाज की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए आपस में भाईचारा बनाकर रहने की नसीहत देते हुए कहा कि समाज के युवा आज के दौर में हर स्तर पर आगे है तथा निश्चित तौर पर समाज की पहचान युवाओं के माध्यम से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि समाज की महिलाओं को भी अब समाज हित के लिए आगे आना जरूरी है तथा महिलाओं का योगदान हरेक छेत्रों में आवश्यक है.
झारखंड प्रदेश हजारीबाग जिले के अनुमंडलाधिकारी आदित्य रंजन ने कहा कि शिक्षा के छेत्र में आप सबों के लिए हमेशा हमारे दरवाजे खुले रहेंगे. झारखंड के पलामू डीएसपी दीपक कुमार बरनवाल ने समाज को किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर हर संभव सहायता करने का आस्वासन दिये. इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री अशोक बरनवाल, झामुमो नेता सह महामंत्री ओंकार नाथ बरनवाल, बिड़ी मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनदयाल बरनवाल, धनबाद महासभा के अध्यक्ष श्री पी. एल. बरनवाल, भाजपा नेता राजू बरनवाल, झाझा बाजार संघ के अध्यक्ष लखन बरनवाल, डॉ. राजेंद्र बरनवाल, महेंद्र बरनवाल, संजय बरनवाल, बिनोद बरनवाल तथा सोनो बाजार बरनवाल युवा संघ के अध्यक्ष अवधेश बरनवाल, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, सचिव विवेक बरनवाल, संचालक बिजय बरनवाल, मंच संचालन कर्ता संजय बरनवाल, रितेश बरनवाल तथा पंकज बरनवाल तथा सोनु कुमार, टिंकु, रितेश, पल्लव, उमेश, विकास, चुन्नू, गौतम तथा अमर कुमार बरनवाल आदि लोग शामिल थे.
चंद्रदेव बरनवाल
सोनो | 25/12/2017, सोमवार