
Gidhaur.com (बटिया/सोनो) : आदि पुरुष भगवान अहिवरन जी महाराज की जयंती बरनवाल संघ सोनो के द्वारा संत जेवियर्स स्कूल सोनो के मैदान में सोमवार को धुमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत रथ पर सुशोभित भगवान अहिवरन जी महाराज के चित्र के साथ शोभा यात्रा के साथ की गई. इस यात्रा में शामिल हजारों महिला व पुरुषों ने अपने-अपने हाथों में लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ आदि विभिन्न प्रकार की तख्तियां लेकर रथ के पिछे पीछे कार्यक्रम स्थल से सोनो चौक के रास्ते गोविंद सिंह चौक, बरनवाल धर्मशाला तथा सोनो बाजार के रास्ते शितल चट्टी मोड़ होते हुए पुनः वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंची.
इस दौरान सभी महिला और पुरुषों ने महाराजा अहिवरन अमर रहे, बरनवाल समाज ज़िंदाबाद के नारा लगाते हुए चल रहे थे. इस मौके पर बिहार प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार बरनवाल, प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश बरनवाल, झामुमो नेता सह समाज के महामंत्री ओंकार नाथ बरनवाल, भाजपा नेता राजू बरनवाल, बिड़ी मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनदयाल बरनवाल, छात्र संघर्ष मोर्चा के जमुई के संयोजक महेंद्र बरनवाल, झाझा बाजार समाज के अध्यक्ष लखन बरनवाल, तिसरी झारखंड के अध्यक्ष लक्ष्मण मोदी, युवा संघ सोनो के अध्यक्ष अवधेश बरनवाल, सचिव विवेक बरनवाल, संचालक बिजय बरनवाल, जमुई के समाज सेवी पलकधारी बरनवाल, झाझा पुरानी बाजार निवासी प्रधानाचार्य संजय बरनवाल सहित हजारों लोग शोभा यात्रा में शामिल थे.
यहां बताते चलें कि शोभा यात्रा में उमड़ी भीड़ के कारण तकरीबन 2 घंटे तक सोनो चकाई मुख्य मार्ग बाधित रही.
चंद्रदेव बरनवाल
सोनो | 25/12/2017, सोमवार
www.gidhaur.com