
Gidhaur.com (जमुई): सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शाहपुर स्थित वार्ड नंबर 10 के शक्ति केंद्र पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस धूम-धाम से मनाया गया। मौके पर ग्रामीण बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री व चॉकलेट का वितरण किया गया साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी की लंबी उम्र को लेकर पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रकाश कुमार भगत ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस पूरे देश में बूथ स्तर पर सुशासन दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। वाजपेयी जी देश के उन चुनिंदा राजनेताओं में से एक हैं जिन्हें दूरदर्शी माना जाता है। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कई ऐसे फैसले लिए हैं जिससे देश और उनके राजनीतिक छवि को काफी मजबूती मिला। आज जरूरत है हमें उनका अनुसरण करने का।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शक्ति केंद्र प्रभारी सह जिला मंत्री राहुल भवेश ने कहा कि वाजपेयी जी देश के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे जिन्होंने बतौर प्रधानमंत्री 5 साल सरकार चलाया। साथ ही पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने यूएनओ में हिंदी में संबोधित किया था।
इस कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, महामंत्री कार्तिक वर्मा, मुरारी झा, कृष्णा राम, हीरा गुप्ता, संजय साह, संतोष कुमार एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण और बच्चे मौजूद थे।
जमुई | 25/12/2017 (सोमवार)