
Gidhaur.com(चकाई):- शुक्रवार को प्लस टू उच्च विद्यालय चकाई के दर्जनों आक्रोशित छात्रों ने प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में छात्रवृत्ति एवं साइकिल राशि नहीं मिलने से प्रधानाध्यापक प्रेम चंद्र पांडे का पुतला जलाया।
क्या कहते हैं छात्र :-
छात्र विकास कुमार, विक्रम शर्मा, विश्वनाथ पांडे ,राहुल कुमार, अंकित कुमार ,कैलाश कुमार, अभिषेक कुमार ,विकास, विवेक, कृष्णदेव, सोनू ,विशाल ,अरविंद ,अकेला ,राजा आदि ने बताया कि उनलोगों का एक साल बीत जाने के बाद भी नवम वर्ग में मिलने वाली साइकिल राशि तथा छात्रवृत्ति को अब तक उनके खाते में नहीं भेजा गया है। हम लोगों को मिलने वाली राशि हेड मास्टर प्रेम चंद्र पांडे डकार गए हैं। उनसे कई बार हम लोगों ने साइकिल राशि तथा छात्रवृत्ति के बारे में पूछा तो वह हम लोगों की बात नहीं सुनते हैं।
इस सन्दर्भ में जब हमलोगों ने चकाई बीडीओ राजीव रंजन से शिकायत की तो उन्होंने हम सब को लफुआ कह कर अपने कार्यालय से भगा दिया .इसी से आक्रोशित हो कर हम लोगों ने पुतला दहन किया। पुतला दहन के दौरान छात्रों द्वारा प्रेमचंद्र पांडेय मुर्दाबाद, प्रेमचंद पांडेय हाय हाय के भी जमकर नारे लगाए गए।
कहते हैं बीडीओ साहब :-
उक्त मामले को लेकर चकाई बीडीओ राजीव रंजन ने बताया कि छात्रों की मांग के बारे में हमने प्रधानाध्यापक से दूरभाष पर बात की तो उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारी छात्रों की उपस्थिति विद्यालय में काफी कम है। इसलिए इन लोगों को मिलने वाली छात्रवृत्ति एवं साइकिल राशी का आवंटन नहीं भेजा गया, क्योंकि विद्यालय में 75 प्रतिशत तक छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य है तब ही सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ मिलेगा।
(श्याम सिंह तोमर)
चकाई | 08/12/2017 (शुक्रवार)
Edited by-Abhishek Kumar Jha
www.gidhaur.com
(श्याम सिंह तोमर)
चकाई | 08/12/2017 (शुक्रवार)
Edited by-Abhishek Kumar Jha
www.gidhaur.com