जमुई : स्वरुचि भोज से प्रोत्साहित हुए उभरते खिलाड़ी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017

जमुई : स्वरुचि भोज से प्रोत्साहित हुए उभरते खिलाड़ी

 
Gidhaur.com(News Desk) :- पर्याप्त संसाधन के अभाव में भी जमुई का नाम राष्ट्रीय पटल तक पहुँचाने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जमुई के सुप्रसिद्ध रोयल दरबार रेस्टूरेन्ट  में स्वरूची भोज का आयोजन किया गया।
इस स्वरूची भोज के आयोजनकर्ता लोकचर्चित फिल्म डायरेक्टर श्री पुष्प सिन्हा एवं जामताड़ा में पुलिस विभाग में कार्यरत अजय कुमार सिंह ने बताया कि हमारे जमुई के बच्चे संसाधनहीनता में यदि इतनी कामयाबी हासिल कर सकते हैं तो यदि इन्हें उचित एवं पर्याप्त सुविधा-संसाधन मुहैया कराई जाए तो ये खिलाड़ी जमुई को गौरवान्वित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगे।
श्री पुष्प ने खेल-खिलाड़ियों को अधिक बढ़ावा देने के लिए हर माह कुछ सहयोग राशि देने की भी घोषणा की।
वहीं मौके पर मौजूद ऐथेलेटिक्स ऐशोसिएशन जमुई के नेतृत्वकर्ता श्रीमति आर्या एवं सचिव हरेराम कुमार सिंह ने श्री सिन्हा को इस स्वरूची भोज के लिए साधुवाद का हकदार बताते हुए कहा कि प्रोत्साहित हो रहे इन खिलाडियों को समय-समय पर यदि मार्गदर्शन एवं सहयोग मिलता रहे तो जमुई को स्वर्ण पदक दिलाने वाले ये खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में जमुई को शीर्ष स्थान तक पहुँचाएंगे।

जानकारी से अवगत करते चलें कि देश के विभिन्न शहरों में पिछले दिनों आयोजित हुए अलग-अलग एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में जमुई के होनहारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कई पदक को अपने नाम किया थ और पिछले बुधवार की सुबह जमुई के खेलप्रेमी लोग, के. के. एम कॉलेज मैदान में इन उभरते खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए एकत्रित हुए थे।
(अभिषेक कुमार झा)
गिद्धौर | 08/12/2017 (शुक्रवार)
www.gidhaur.com

Post Top Ad -