Gidhaur.com (News Desk) :- हल्की
सी धूप, तालियों की गङगङाहट, खेल प्रेमियों से लदा गिद्धौर का
कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम..कुछ ऐसा ही नजारा दिखा आज गिद्धौर में खेले जा रहे
ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल
टूर्नामेंट में दिखा| खिलाड़ियों में जोश और उत्साह देखते ही बन रहा था| कारण
यह कि खेल आरम्भ होते ही दर्शक इस रोमांचक मैच का आनन्द लेने लग गए थे|
गुरुवार को गिद्धौर के कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम में
चल रहे ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप-ए का तीसरा मैच हैदराबाद
और गिद्धौर के बीच खेला गया। इस
टूर्नामेंट के ग्रुप-ए के ती सरे मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी खेल को
अपने नाम करने के लिए काफी मशक्कत करते नज़र आए। देखते ही देखते काफी कम
समय में ही हैदराबाद की टीम ने गिद्धौर को 1 गोल
से
शिकस्त दे दी। इस मुकाबले के दौरान लगातार रोमांच का उतार-चढ़ाव
बना रहा।
इस बीच गिद्धौर टीम की हर
कोशिश व्यर्थ साबित होती रही। आगामी खेल शुक्रवार को होगा जिसे देखने हज़ारो के तादात में
खेल प्रेमी पहुचकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए स्टेडियम की शोभा बढ़ाएंगे|
(अभिषेक कुमार झा)गिद्धौर | 07/12/2017, गुरुवार
www.gidhaur.com