
Gidhaur.com अलीगंज(जमुई) :- स्वच्छ भारत के निर्माण को लेकर केन्द्र एवं राज्य सरकार गंभीर है और लोगों को स्वच्छ देश के निर्माण के लिए हर घर शौचालय का निर्माण को एक मुहिम चलाकर शहर एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के साथ मिल बैठकर अधिकारी चौपाल लगाकर जागरूकता पैदा कर रहें हैं।जिले के अलीगंज प्रखंड के अवगीला चौरासा पंचायत के अवगीला गाँव में बुधवार की देर संध्या ग्रामीणों के साथ प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी सरस्वती की अध्यक्षता में पंचायत भवन के प्रांगण में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों को स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए अपने अपने घरों शौचालय का निर्माण कराने पर बल दिया गया।कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि खुले में शौच जाने से लोग कई गंभीर बीमारी की चपेट में आ रहे है।स्वच्छ देश के निर्माण के लिए सभी लोगों की सहयोग जरूरी है। तभी स्वच्छ देश की निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि घर में शौचालय नही रहने से खासकर महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।मनरेगा जेई चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि ग्रामीणों को स्वच्छ देश के निर्माण व गंभीर बीमारी से बचने के लिए सभी अपने घरों शौचालय का निर्माण अवश्य करवाये।तभी हम और आप स्वच्छ रह सकते हैं। शौचालय निर्माण कराने पर प्रति लाभुक को सरकार की ओर से 12000/रूपये की अनुदान राशि भी दिया जा रहा है। चौपाल में उपस्थित लोगों को अपने अपने घरों मे शौचालय निर्माण कराने पर बल दिया गया।

(चंद्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 07/12/2017,गुरुवार
Edited by-Abhishek Kumar Jha