Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : मंगलवार को ठंढ की गुनगुनी धूप के बीच तालियों के शोर और उत्साहपूर्ण वातावरण में हजारों दर्शकों से खचाखच भरे गिद्धौर के कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम में दिन के करीब 2:15 बजे सभी की निगाहें अचानक से महेंद्र द्वार की ओर मुड़ जाती हैं। लाव-लश्कर एवं सुरक्षाकर्मियों के साथ मैदान में गणमान्यों का प्रवेश होता है और सभी दर्शक आगंतुकों को पहचानने में जुट जाते हैं। तभी मंच से उद्घोषणा होती है कि हरदिल अजीज लोकप्रिय नेता पूर्व मंत्री दामोदर रावत एवं युवा नेता चकाई विधानसभा के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह का पदार्पण होने जा रहा है।
अतिथियों की भीड़ में सभी की नजरें उन्हें ढूंढने में लग जग जाती हैं जिन्हें करीब से देखने, पहचानने और सुनने को सभी उत्सुक थे। लेकिन वो नजर नहीं आते और अतिथिगण मंच की ओर बढ़ जाते हैं। जी हाँ, इतनी भीड़ और अतिथियों का यह रेला गिद्धौर के कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम में ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह का साक्षी बनने एकत्रित हुआ था। दर्शकों की निगाहें जिन्हें ढूंढ रही थी वो और कोई नहीं बल्कि बिहार सरकार के खेल एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि थे।
इस वर्ष के ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार उद्घाटनकर्ता के रूप में सूबे के खेल एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मन्त्री दामोदर रावत एवं बतौर विशिष्ट अतिथि चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह उद्घाटन कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले थे। लेकिन कैबिनेट की बैठक बुला लिए जाने की वजह से खेल एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो सके। जिसके बाद उद्घाटन की सारी औपचारिकताएं इस अवसर पर उपस्थित नेता द्वय, पुर्व मंत्री दामोदर रावत एवं पूर्व चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह द्वारा पूरी की गई।
गिद्धौर | 06/12/2017, बुधवार