Gidhaur.com (न्यूज़ डेस्क) : दिन था मंगलवार और स्थान गिद्धौर का कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम। अवसर था ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का। जहां तकरीबन दो बजे दिन से तालियों की गडगडाहट गूंज रही थी। टूर्नामेंट के उद्घाटन का पहला मुकाबला हो रहा था तेलंगाना आर्टिलरी रेजिमेंट क्लब, हैदराबाद एवं दुमुहानी स्पोर्टिंग क्लब, आसनसोल के बीच।
खेल के इंटरवल तक कूछ रोमांचक तो नहीं रहा, लेकिन इन्टरवल के बाद तेलंगाना आर्टिलरी रेजिमेंट क्लब, हैदराबाद की टीम के 19 नम्बर जर्सी के खिलाड़ी सजल ने 51 वें मिनट में शानदार गोल दाग कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाया।
मुकाबले के 54 वें मिनट में तेलंगाना आर्टिलरी रेजिमेंट क्लब, हैदराबाद के ही खिलाड़ी मन्नू प्रसाद ने शानदार दूसरा गोल मार कर अपनी टीम को 2-0 तक पहुँचाया।
और देखते ही देखते ऑल इंडिया गुलाब रावत फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन मैच के ग्रुप ए का पहला मुकाबला तेलंगाना आर्टिलरी रेजिमेंट क्लब, हैदराबाद की टीम ने 2-0 से जीत कर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया।
खेल समाप्ति के उपरांत चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने मैन ऑफ द मैच का खिताब तेलंगाना आर्टिलरी रेजिमेंट क्लब, हैदराबाद टीम के 07 नंबर जर्सी के खिलाड़ी को प्रदान किया।
मैच में निर्णायक की भूमिका नवीन उत्पल, मनोज कुमार, संतोष कुमार पांडेय, जय प्रकाश पंडित एवं नंदू प्रसाद ने निभाई।
जानकारी से अवगत करते चलें कि गिद्धौर के कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में आज टूर्नामेंट के ग्रुप ए का दूसरा मुकाबला मेजबान युवक क्लब, गिद्धौर एवं एम.डी.के इंटरनेशनल स्कूल फुटबॉल एकेडमी, हरयाणा के बीच खेला जाएगा।
गिद्धौर | 06/12/2017, बुधवार